scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमदेश'झूठे नेरेटिव', BBC की डॉक्यूमेंट्री पर MEA के प्रवक्ता ने कहा-'प्रोपेगेंडा का हिस्सा मात्र'

‘झूठे नेरेटिव’, BBC की डॉक्यूमेंट्री पर MEA के प्रवक्ता ने कहा-‘प्रोपेगेंडा का हिस्सा मात्र’

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची कहा, ‘यह झूठे नैरेटिव को बढ़ाने का एक हिस्सा मात्र है. इसके पीछे क्या एजेंडा है, यह सोचने को मजबूर करता है.'

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बीबीसी द्वारा बनाई गई डॉक्यूमेंट्री पर विवाद बढ़ता जा रहा है. दावा किया जा रहा कि इस डॉक्यूमेंट्री में 2002 के गुजरात दंगों को  ‘गलत आख्यान’ किया गया है. ‘इंडिया: द मोदी क्वेश्चन’ नाम की इस डॉक्यूमेंट्री में आरएसएस के साथ भाजपा के संबंध, गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए नरेंद्र मोदी की गुजरात दंगों में भूमिका को दिखाया गया है.

विदेश मंत्रालय ने दी प्रतिक्रिया

इस विवाद को लेकर अब विदेश मंत्रालय ने भी प्रतिक्रिया दी है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि यह एक प्रोपेगेंडा का हिस्सा है. उन्होंने डॉक्यूमेंट्री को दुष्प्रचार का हिस्सा बताया.

उन्होंने कहा, ‘यह झूठे नैरेटिव को बढ़ाने का एक हिस्सा मात्र है. इसके पीछे क्या एजेंडा है, यह सोचने को मजबूर करता है. इसमें पूर्वाग्रह, निष्पक्षता की कमी और औपनिवेशिक मानसिकता साफ-साफ झलक रही है. इसमें कोई वस्तुनिष्ठता नहीं है.’

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि इसे भारत में प्रदर्शित नहीं किया जाएगा.

दो पार्ट में डॉक्यूमेंट्री

‘इंडिया: द मोदी क्वेश्चन’ नामक इस डॉक्यूमेंट्री को दो पार्ट में बनाया गया है. इसमें प्रधानमंत्री मोदी को गुजरात दंगों के आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया गया है. मंगलवार को रिलीज हुई इस डॉक्यूमेंट्री को बीबीसी टू पर रिलीज किया गया है. इसके रिलीज के साथ ही लोग सोशल मीडिया पर इसका विरोध करने लगे. विवाद को बढ़ता देख बीबीसी ने बुधवार को इस सीरीज को यूट्यूब से हटा दिया.


यह भी पढ़ें: इन्फ्लेशन टार्गेटिंग कितना कारगर? IMF ने RBI सहित अन्य देशों के सेंट्रल बैंकों की पॉलिसी पर जताया संदेह


share & View comments