जयपुर, 18 अप्रैल (भाषा) जयपुर शहर में आर्किटेक्ट का काम करने वाले भारत कुमार सैनी (42) ने शुक्रवार को एक सोसायटी अपार्टमेंट की 14वीं मंजिल से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि आत्महत्या करने से पहले उसने अपनी कंपनी के लेटरहेड पर एक ‘सुसाइड नोट’ छोड़ा था। इसमें उसने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) की अधिकारी मुक्ता राव और उनके पति विजय ढाका पर अपने इस कदम के लिए जिम्मेदार होने का आरोप लगाया है।
पुलिस उपायुक्त अमित बुडानिया ने बताया कि इस कथित ‘सुसाइड नोट’ के आधार पर भारत के पिता ने बिंदायका थाने में दोनों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया है।
भारत ने सिरसी रोड पर स्थित एक सोसायटी अपार्टमेंट की 14वीं मंजिल से छलांग लगा दी। आरोपी दंपति का फ्लैट इसी सोसायटी में है।
पुलिस के अनुसार, कथित ‘सुसाइड नोट’ में पीड़ित ने आरोप लगाया कि उसने मुक्ता राव के फ्लैट का काम करवाया था, लेकिन उन्होंने पूरा भुगतान नहीं किया, जिसके कारण वेंडर उस पर दबाव बना रहे हैं।
इसमें दावा किया गया है कि 39.60 लाख रुपये के कुल बिल में से उसे 21 लाख रुपये मिले थे तथा राव और उनके पति बाकी भुगतान करने से इनकार कर रहे थे।
पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘मुक्ता राव और उनके पति विजय ढाका के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है।’’
एक अन्य अधिकारी ने कहा कि परिवार के सदस्यों ने शव लेने से इनकार कर दिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
आरएएस परीक्षा-2018 की टॉपर और वर्तमान में जयपुर में तैनात मुक्ता राव से इस बारे में टिप्पणी के लिए संपर्क नहीं हो सका।
भाषा पृथ्वी
शफीक
शफीक
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.