scorecardresearch
गुरूवार, 15 मई, 2025
होमदेशअरब लीग ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा, लोगों की मौत पर शोक प्रकट किया

अरब लीग ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा, लोगों की मौत पर शोक प्रकट किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 29 अप्रैल (भाषा) अरब लीग ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए घातक हमले की कड़ी निंदा की है तथा उसके महासचिव अहमद अबुलघीत ने कहा कि लीग निर्दोष नागरिकों की मौत पर शोक मना रहे अपने ‘मित्र राष्ट्र’ भारत के साथ एकजुटता व्यक्त करती है।

अरब लीग (एलएएस) के यहां स्थित मिशन द्वारा मंगलवार को जारी एक बयान में शोक और एकजुटता का संदेश दिया गया।

महासचिव ने 28 अप्रैल को विदेश मंत्री एस जयशंकर को भेजे अपने संदेश में सरकार और भारत की जनता के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की।

दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने एक प्रमुख पर्यटक स्थल पर हमला किया था, जिससे 26 लोगों की मौत हो गयी थी। उनमें अधिकतर पर्यटक थे। इस हमले में कई अन्य घायल भी हुए थे।

इस भीषण हमले की दुनिया भर के देशों और नेताओं ने निंदा की है।

महासचिव ने कहा, ‘‘महामहिम, मुझे यह समाचार सुनकर बहुत दुख हुआ है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के परिणामस्वरूप कई निर्दोष नागरिकों की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए। अरब लीग इस घातक हमले की कड़ी निंदा करती है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं भारत सरकार और भारत के लोगों, विशेष रूप से पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। मुझे अपने मित्र राष्ट्र के शोक में अरब लीग की एकजुटता व्यक्त करने की अनुमति दें।’’

भाषा राजकुमार दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments