scorecardresearch
Thursday, 17 July, 2025
होमदेशहैदराबाद में 'द वंडरमेंट टूर' के साथ प्रस्तुति देंगे ए आर रहमान

हैदराबाद में ‘द वंडरमेंट टूर’ के साथ प्रस्तुति देंगे ए आर रहमान

Text Size:

नयी दिल्ली, सात जुलाई (भाषा) ऑस्कर विजेता संगीतकार ए आर रहमान अपने ‘द वंडरमेंट टूर’ के साथ आठ साल बाद हैदराबाद लौटने वाले हैं।

टूर के पहले शो का उद्देश्य रहमान की संगीत विरासत का जश्न मनाना था जो तीन मई को मुंबई में आयोजित किया गया था।

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार हैदराबाद में होने वाला कार्यक्रम आठ नवंबर को रामोजी फिल्म सिटी में आयोजित किया जाएगा।

इससे पहले वह 2017 में भी शहर में प्रदर्शन कर चुके हैं।

‘द वंडरमेंट टूर’ संगीत उद्योग में रहमान के तीन दशकों के गहन प्रभाव की याद दिलाता है।

रहमान के गीतों में ‘जय हो’, ‘दिल से’ और ‘छैय्या छैय्या’ शामिल हैं। उन्होंने कहा कि आगामी संगीत समारोह उन लोगों को समर्पित है जो ‘लाइव संगीत को पसंद करते हैं।’

सामान्य टिकटों की बिक्री 14 जुलाई से शुरू होगी। टिकटें जोमैटो के डिस्ट्रिक्ट ऐप पर उपलब्ध होंगी।

भाषा

शुभम नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments