scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशकश्मीर में 12 लाख मीट्रिक टन सेब उत्पादकों से ख़रीदा जायेगा

कश्मीर में 12 लाख मीट्रिक टन सेब उत्पादकों से ख़रीदा जायेगा

12 लाख मीट्रिक टन सेब को पारिश्रमिक मूल्य पर खरीदा जा रहा है. इस योजना से घाटी में सेब उत्पादकों की आय में लगभग 2,000 करोड़ रुपये की वृद्धि होगी.

Text Size:

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने बताया कि फल मंडियों में सेब को उत्पादकों/ एग्रीगेटर्स से खरीदा जायेगा. सोपोर, परिमपोरा, शोपियां और बटेंगो की फल मंडियों में ख़रीदा जायेगा. जम्मू कश्मीर में स्पेशल मार्किट इंटरवेंशन प्राइस स्कीम के तहत 12 लाख मीट्रिक टन सेब ख़रीदा जायेगा.

मुख्य सचिव बीवी आर सुब्रह्मण्यम ने सोमवार को कश्मीर डिवीजन के उपायुक्तों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस की, जिसमें विशेष बाजार हस्तक्षेप मूल्य योजना पर चर्चा की गई, जिसमें लगभग 12 लाख मीट्रिक टन सेब को पारिश्रमिक मूल्य पर खरीदा जा रहा है. इस योजना से घाटी में सेब उत्पादकों की आय में लगभग 2,000 करोड़ रु की वृद्धि होगी.

आपको बता दें, जम्मू और कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मालिक ने कुछ दिन पहले कहा था कि नैफेड इस क्षेत्र में सेब उत्पादकों की मदद करने के प्लान पर काम कर रहा है. उन्होंने कहा था कि, ‘नैफेड जल्द ही एक योजना की घोषणा करेगा, जहां सेब का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बाजार मूल्य से 10 रुपये अधिक होगा.

राज्यपाल ने कहा था कि नैफेड कश्मीर से 5,500 करोड़ रुपये का सेब भी खरीदेगा, जो कुल उत्पादन के 50 प्रतिशत से अधिक होगा. हम पूरी कोशिश करेंगे कि किसान की कमाई पर कोई बुरा असर न पड़े.’

share & View comments