scorecardresearch
Wednesday, 12 March, 2025
होमदेशदेश में तुष्टीकरण की राजनीति का कोई स्थान नहीं: चौहान

देश में तुष्टीकरण की राजनीति का कोई स्थान नहीं: चौहान

Text Size:

भोपाल, दस मार्च (भाषा) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चार राज्यों में भाजपा के बढ़िया प्रदर्शन पर कहा कि इसने स्पष्ट संदेश दिया है कि देश में तुष्टीकरण की राजनीति के लिए कोई स्थान नहीं है।

मध्य प्रदेश विधानसभा परिसर में बृहस्पतिवार को पत्रकारों से बातचीत में चौहान ने कहा, ‘‘ यह (भाजपा का प्रदर्शन) हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जनता के विश्वास को प्रतिबिंबित करता है। यह उत्तर प्रदेश में ‘डबल इंजन’ वाली सरकार के लिए वरदान है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ इन चुनाव परिणामों से एक बात साफ हो गई है कि तुष्टीकरण की राजनीति अब इस देश में नहीं चलेगी। देश को बांटने वाले नकारे जायेंगे, आतंक और गुंडागर्दी फैलाने वालों का राजनीति में अब कोई हिस्सा नहीं रहेगा। यह चुनाव इन तमाम बातों से ऊपर उठ गया।’’

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रति विश्वास के रुप में जनता ने भारतीय जनता पार्टी को आशीर्वाद दिया।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश, मणिपुर, उत्तराखंड और गोवा में योजनाओं को ठीक ढंग से जमीन तक पहुंचाने का काम किया गया और उसका समर्थन भाजपा को मिला है।

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बृहस्पतिवार को जारी मतगणना में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राजनीतिक दृष्टि से अहम उत्तर प्रदेश में लगातार दूसरी बार जीत की ओर बढ़ती दिख रही है, जबकि पार्टी तीन अन्य राज्यों के रुझानों में बढ़त बनाए हुए है। वहीं, आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब में जबरदस्त जीत की ओर बढ़ती दिख रही है।

भाषा दिमो अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments