श्रीनगर, 14 जनवरी (भाषा) ईरान में पढ़ रहे कश्मीरी छात्रों के अभिभावकों ने वहां जारी तनाव के मद्देनजर केंद्र सरकार से उनके बच्चों को तुरंत वापस लाने की व्यवस्था करने की अपील की है।
सरकार से हस्तक्षेप की गुहार लगाने के लिए बड़ी संख्या में चिंतित अभिभावक यहां प्रेस एन्क्लेव में जुटे।
एक अभिभावक ने पत्रकारों से कहा, “हम प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल से अपील करते हैं कि वे छात्रों को ईरान से सुरक्षित वापस लाएं।”
अभिभावकों ने कहा, “हम छात्रों को अतीत में केंद्र द्वारा दिए गए समर्थन के लिए आभारी हैं। हमें भरोसा है कि सरकार स्थिति को उस मोड़ तक नहीं आने देगी जहां बच्चों को कोई खतरा हो और उनकी सुरक्षित वापसी जल्दी सुनिश्चित करेगी।”
भाषा यासिर खारी
खारी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
