scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशभारत सरकार से अफगान सिख को बीमार पिता से मिलने के लिए ई वीजा जारी करने की अपील

भारत सरकार से अफगान सिख को बीमार पिता से मिलने के लिए ई वीजा जारी करने की अपील

Text Size:

नयी दिल्ली, चार अप्रैल (भाषा) जग आसरा गुरु ओट (जागो) पार्टी के अध्यक्ष मनजीत सिंह ने प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र लिखकर सरकार से दुबई में रह रहे अफगान सिख को ई वीजा जारी करने की अपील की है ताकि वह भारत में रह रहे अपने बीमार पिता से मिलने आ सके।

पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री कार्यालय को लिखे पत्र में मनजीत सिंह ने कहा कि कुल्तार सिंह अरबन सिंह एक प्रमुख अफगान सिख कारोबारी हैं तथा वह और उनकी पत्नी दोनों अफगान पासपोर्ट धारक हैं। उन्होंने कुल्तार के पिता हरबंस सिंह जो 29 मार्च को गंभीर मस्तिष्कवाहिकीय अघात के शिकार हो गए थे, से मिलने के लिए आपात वीजा का आवेदन किया है।

उन्होंने बताया कि 91 वर्षीय दिल्ली निवासी हरबंस सिंह इस समय सर गंगा राम अस्पताल में जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

कुल्तार सिंह ने ‘पीटी-भाषा’ से कहा कि उन्होंने 29 मार्च को आपात वीजा के लिए आवेदन किया था लेकिन अबतक जवाब नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि छह महीने पहले भी वीजा के लिए आवेदन किया था।

कुल्तार सिंह ने बताया कि उनके माता-पिता वर्ष 1990 में ही हिंसा से बचने के लिए काबुल छोड़ दिल्ली आ गए थे और तब से दिल्ली में ही रहे हैं। उन्हें वर्ष 2017 में भारतीय नागरिकता मिली।

कुल्तार सिंह ने दावा किया कि दुबई स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने कहा कि वे मदद नहीं कर सकते हैं।

पत्र में मनजीत सिंह ने भारत सरकार से कुल्तार सिंह और उनकी पत्नी को मानवीय आधार पर वीजा देने का अनुरोध किया है।

भाषा धीरज नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments