scorecardresearch
Wednesday, 6 November, 2024
होमदेशमहिलाओं के खिलाफ टिप्पणी के लिए माफी मांगें पूनियां : डोटासरा

महिलाओं के खिलाफ टिप्पणी के लिए माफी मांगें पूनियां : डोटासरा

Text Size:

जयपुर, 23 फरवरी (भाषा) राजस्थान के वार्षिक बजट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां की एक कथित टिप्पणी को लेकर बुधवार को विवाद पैदा हो गया है।

टिप्पणी को लेकर पूनियां की कटु आलोचना करते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि इसके लिए उन्हें देश भर की महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए।

गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा बुधवार को पेश वार्षिक बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए पूनियां ने यह कथित टिप्पणी की।

राजस्थान कांग्रेस के ट्विटर हैंडल पर पूनियां का यह उक्त विवादित वीडियो साझा किया गया है। बजट पर प्रतिक्रिया में पूनियां कह रहे हें, ‘‘लीपापोती वाला बजट है। ऐसा लग रहा है कि किसी काली दुल्हन को ब्यूटीपार्लर में ले जाकर उसका अच्छे से श्रृंगार करके पेश कर दिया गया हो। इससे ज्यादा इस बजट में मुझे कुछ नहीं लगता।’’

पूनियां के इस बयान को निंदनीय बताते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘पूनियां ने महिलाओं, बेटियों पर जो टिप्पणी की है वह घोर निंदनीय है। उन्हें देश की महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए।।’’ उन्होंने चेतावनी दी, ‘‘अगर वह माफी नहीं मांगेंगे तो महिलाएं उनका जीना दूभर कर देंगी।’’

वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विशेष अधिकारी लोकेश शर्मा ने भी पूनियां के बयान की निंदा करते हुए ट्वीट किया है, ‘‘नारी का सम्मान सर्वोपरि है। बजट की आलोचना करने के लिए किसी महिला के प्रति ऐसी रंगभेदी टिप्पणी उचित नहीं है। महिलाओं का सम्मान करना हम सबकी जिम्मेदारी है।’’

भाषा पृथ्वी कुंज बिहारी अर्पणा

अर्पणा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments