scorecardresearch
Monday, 25 August, 2025
होमदेशअपना दल (एस) का राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से कोई मतभेद नहीं : अनुप्रिया पटेल

अपना दल (एस) का राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से कोई मतभेद नहीं : अनुप्रिया पटेल

Text Size:

आजमगढ़, दो अगस्त (भाषा) अपना दल (सोनेलाल) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने शनिवार को कहा कि केंद्र की सरकार किसानों को समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में योजनाबद्ध तरीके से काम कर रही है तथा उनकी पार्टी का राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से कोई मतभेद नहीं है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राजग के प्रमुख घटक अपना दल (एस) की प्रमुख अनुप्रिया पटेल ने शनिवार को आजमगढ़ के हरिऔध कला केंद्र में संगठन को मजबूत करने के लिए आयोजित पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए यह बात कही।

उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव की तैयारी के लिए संगठन को और मजबूत बनाया जा रहा है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री ने कार्यक्रम के बाद विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि “यदि विपक्ष भारत विरोधी ताकतों की भाषा बोलता है, तो यह देश के लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।”

उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को आतंकवाद के खिलाफ सरकार और सेना का स्पष्ट लक्ष्य बताते हुए कहा कि सेना ने इसको सफलतापूर्वक पूरा किया।

पटेल ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों को 2047 तक आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में लगातार प्रयासरत है और किसान सम्मान निधि उसी का एक हिस्सा है।

पटेल ने कहा कि आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त प्रधानमंत्री ने जारी की है, जिसके तहत देश के नौ करोड़ 70 लाख किसान लाभान्वित हुए हैं और इसमें ढाई करोड़ किसान केवल उत्तर प्रदेश के हैं।

उन्होंने पंचायत चुनाव के सवाल पर कहा, “पंचायत चुनाव को लेकर पार्टी पूरी तरह तैयार है और जिला कमेटी का गठन कर दिया गया है। पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ताओं को पंचायत चुनाव में पूरा मौका दिया जाएगा।”

राजग के साथ रिश्तों पर सवाल का जवाब देते हुए पटेल ने कहा कि उनकी पार्टी राजग का एक हिस्सा है और इसमें किसी भी प्रकार से कोई दरार नहीं है और कहीं कोई आपसी मतभेद नहीं है।

भाषा

सं, आनन्द, रवि कांत रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments