scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशअनुराग कश्यप ने अपने ऊपर लगे यौन शोषण के आरोपों को खारिज किया, कानूनी लड़ाई को तैयार

अनुराग कश्यप ने अपने ऊपर लगे यौन शोषण के आरोपों को खारिज किया, कानूनी लड़ाई को तैयार

कश्यप की वकील प्रियंका खिमानी ने सोमवार को कहा, ‘मेरे मुवक्किल अनुराग कश्यप को अपने ऊपर लगे यौन शोषण के झूठे आरोपों से गहरा दुख पहुंचा है. ये आरोप पूरी तरह गलत और दुर्भावना से परिपूर्ण हैं.’

Text Size:

मुंबई: फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप ने अभिनेत्री पायल घोष द्वारा लगाए गए यौन शोषण के आरोपों का सोमवार को एक बार फिर खंडन किया और कहा कि वह कानून का सहारा लेंगे.

कश्यप ने अपने वकील के जरिए एक वक्तव्य जारी कर यह भी कहा कि ‘मीटू’ जैसे महत्वपूर्ण आंदोलन को उन लोगों ने भी अपना लिया है जिनके अपने निजी स्वार्थ हैं और इस वजह से यह ‘चरित्र हनन’ का उपकरण मात्र रह गया है.

शनिवार को घोष ने ट्विटर पर दावा किया कि कश्यप ने उनका यौन उत्पीड़न किया था.

कश्यप ने इस आरोप को निराधार बताया था और कहा था कि यह उन्हें चुप कराने के लिए किया जा रहा है.

गौरतलब है कि कश्यप की पूर्व पत्नियां आरती बजाज और कल्कि किचलिन उनके समर्थन में खड़ी हैं.

कश्यप की वकील प्रियंका खिमानी ने सोमवार को कहा, ‘मेरे मुवक्किल अनुराग कश्यप को अपने ऊपर लगे यौन शोषण के झूठे आरोपों से गहरा दुख पहुंचा है. ये आरोप पूरी तरह गलत और दुर्भावना से परिपूर्ण हैं.’

घोष के आरोपों को मनगढ़ंत बताते हुए खिमानी ने कहा कि इससे ‘मीटू’ आंदोलन की साख को गहरा धक्का लगा है और कुछ बेशर्म लोग यौन शोषण के असली पीड़ितों के दुख पर अपना फायदा देखने में लगे हैं.

वक्तव्य में कहा गया, ‘मेरे मुवक्किल को उनके सभी अधिकारों और कानूनी प्रावधानों से अवगत करा दिया गया है तथा वह पूरी तरह से उनका उपयोग करेंगे.’


यह भी पढ़ें: बिहार किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास जारी रहेंगे, पीएम ने कहा, कृषि सुधार 21 वीं सदी के भारत की जरूरत


 

share & View comments