scorecardresearch
शुक्रवार, 9 मई, 2025
होमदेशअनुब्रत की राजनीतिक समझ अधिक है: टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कसा तंज

अनुब्रत की राजनीतिक समझ अधिक है: टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कसा तंज

Text Size:

कोलकाता, 25 मार्च (भाषा) तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की पश्चिम इकाई के महासचिव कुणाल घोष ने शुक्रवार को पार्टी सहयोगी अनुब्रत मंडल पर बीरभूम हत्या की जांच को लेकर की गई टिप्पणी पर तंज कसते हुए कहा कि वह ‘बड़े नेता’ हैं जिनकी राजनीतिक समझ अधिक है।

बीरभूम जिले के तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष मंडल ने कहा था कि इस मामले में भी पुलिस मामला वर्ष 2001 के नानूर हत्याकांड की तर्ज पर तैयार किया जाना चाहिए ताकि दोषियों को न्याय के कठघरे में लाया जा सके। नानूर हत्याकांड में तृणमूल कांग्रेस से जुड़े 11 भूमिहीन मजदूरों की जलाकर हत्या कर दी गई थी।

घोष ने कहा, ‘‘अनुब्रत मंडल बहुत बड़े नेता हैं। उनकी समझ (राजनीति को लेकर) अधिक है। मैं उनकी प्रतिक्रिया पर टिप्पणी नहीं करना चाहता।’’

मंडल ने हालांकि, घोष के बयान पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

मंडल के बीरभूम हत्या पर दिए गए बयान की बड़े पैमाने पर आलोचना हो रही है। विपक्षी पार्टियों ने आश्चर्य व्यक्त किया है कि कैसे पार्टी का नेता आपराधिक मामले में पुलिस जांच के बारे में बात कर सकता है।

तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि मंडल की टिप्पणी से पार्टी असहज स्थिति का सामना कर रही है।

तृणमूल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा,‘‘मंडल शानदार आयोजक हैं लेकिन उनकी टिप्पणी से नुकसान ज्यादा हुआ है।’’

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने माखौल उड़ाते हुए कहा, ‘‘तृणमूल नेतृत्व और राज्य प्रशासन के समर्थन की वजह से अनुब्रत मंडल की छवि गत सालों में बड़ी बनाई गई।’’

भाषा धीरज अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments