अंबाला (हरियाणा), पांच फरवरी (भाषा) हरियाणा के अंबाला स्थित एक गैर-सरकारी संगठन ‘एंटी-टेररिस्ट फ्रंट इंडिया’ के कार्यालय में कुछ अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ की। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
इस सिलसिले में गैर-सरकारी संगठन के अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है।
शांडिल्य ने अपनी शिकायत में कहा है कि शनिवार को कुछ अज्ञात लोगों ने उनकी अनुपस्थिति में उनके कार्यालय में तोड़फोड़ की और एक कंप्यूटर तथा अन्य सामान को क्षतिग्रस्त कर दिया।
अंबाला सिटी के पुलिस स्टेशन प्रभारी राम कुमार ने बताया कि मामले की जांच के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया गया है।
पुलिस ने कहा कि इस घटना में शामिल लोगों की पहचान करने के लिए आसपास के इलाकों के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज एकत्र की जा रही है।
भाषा सुरेश नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.