श्रीनगर, 21 जनवरी (भाषा) जम्मू-कश्मीर के सोपोर इलाके में आतंकवाद रोधी अभियान आतंकवादियों के घटनास्थल से फरार होने के बाद मंगलवार को तीसरे दिन समाप्त कर दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इस अभियान में एक सैनिक की जान चली गई।
सिपाही पंगाला कार्तिक सोपोर पुलिस जिले के जालूरा गुज्जरपति में आतंकवादियों के एक ठिकाने पर मुठभेड़ में घायल हो गए थे और सोमवार को गोलीबारी स्थल से बाहर निकाले जाने के दौरान उनकी मौत हो गई थी।
कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक वी के बिरदी ने कहा, ‘‘विशिष्ट खुफिया सूचना के आधार पर (सोपोर) अभियान प्रारंभ किया गया। गोलीबारी के दौरान सेना का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में शहीद हो गया। अभियान समाप्त हो गया है।’’
सुरक्षा बलों ने मंगलवार सुबह जालूरा गुज्जरपति में तलाश फिर शुरू की लेकिन बाद में अभियान बंद कर दिया। रविवार को अभियान तब शुरू किया गया जब सुरक्षा बलों ने एक स्थान पर आग देखी।
शहीद सैनिक की ड्रोन फुटेज सोशल मीडिया पर आने के बाद पुलिस ने एक परामर्श जारी कर लोगों से ऐसे वीडियो साझा न करने का आग्रह किया है जिनसे ‘‘राज्य की सुरक्षा से समझौता’’ हो सकता है।
सोपोर पुलिस ने ‘एक्स’ पर अपने हैंडल पर लिखा, ‘‘ऐसी सूचना मिली है कि कुछ लोग गुज्जरपति-जालूरा की घटना के बारे में इस बात पर विचार किए बिना संवेदनशील जानकारी प्रसारित कर रहे हैं कि ऐसी सक्रियता के क्या परिणाम होंगे। सभी से अनुरोध है कि वे राज्य की सुरक्षा से समझौता करने वाली ऐसी गैरजिम्मेदाराना हरकतों से बचें।’’
भाषा शोभना वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.