नयी दिल्ली, पांच मार्च (भाषा) दिल्ली के उत्तर-पूर्व में स्थित शास्त्री पार्क में यमुना बाढ़ क्षेत्र के पास बुधवार को अतिक्रमण रोधी अभियान शुरू किया गया, जिसके कारण स्थानीय निवासियों ने प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन किया।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘इस अभियान के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा किसी भी व्यवधान को रोकने के लिए अर्धसैनिक बलों के साथ-साथ भारी पुलिस बल को तैनात किया गया था।’
अभियान के बीच पांच महीने की गर्भवती और डेढ़ साल की बेटी की मां पिंकी कश्यप (21) ने कहा, ‘मैं अपनी बच्ची के साथ इस हालत में कहां जाऊं? हमारे पास घर या कमरे का किराया देने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं हैं। मेरे पति महीने में केवल 12,000 रुपये कमाते हैं और दिल्ली जैसे शहर में किराया और अन्य खर्चों को वहन करना बेहद मुश्किल है।’
उनके पति ग्रेटर कैलाश में एक दुकान पर काम करते हैं।
एक स्थानीय व्यक्ति के अनुसार, यहां रहने वाले करीब 200 परिवारों को दो मार्च को कब्जा छोड़ने का नोटिस दिया गया था।
अधिकारियों ने रविवार को पुराने लोहे के पुल के पास के इलाके के निवासियों को कब्जा छोड़ने का नोटिस जारी किया था, जिसमें उन्हें सोमवार तक अपने घर खाली करने का निर्देश दिया गया था।
भाषा योगेश वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.