scorecardresearch
Tuesday, 15 July, 2025
होमदेशअसम के गोलपाड़ा जिले में आरक्षित वन भूमि से अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी

असम के गोलपाड़ा जिले में आरक्षित वन भूमि से अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी

Text Size:

गोलपाड़ा, 12 जुलाई (भाषा) असम के गोलपाड़ा स्थित पैकन आरक्षित वन क्षेत्र की लगभग 135 हेक्टेयर भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए शनिवार सुबह अभियान शुरू किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान अब तक शांतिपूर्ण रहा है और इसमें 40 खुदाई मशीनों तथा बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है।

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘अतिक्रमण हटाओ अभियान सुबह शुरू हुआ और यह अब तक सुचारु रूप से जारी है। जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारी स्वयं अभियान की निगरानी कर रहे हैं।’’

गोलपाड़ा के जिलाधिकारी (डीसी) खानिन्द्र चौधरी ने शुक्रवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया था कि कथित अतिक्रमण करने वाले लगभग 95 प्रतिशत लोग पहले ही खुद अपने ढांचे हटाकर क्षेत्र से निकल गए हैं।

मुख्यमंत्री हिमंत विश्न शर्मा ने कहा कि यह यह अभियान शुक्रवार को होना था, लेकिन मुस्लिम बहुल क्षेत्र में शुक्रवार की नमाज को ध्यान में रखते हुए इसे एक दिन आगे कर दिया गया।

गोलपाड़ा के वन मंडल अधिकारी (डीएफओ) तेजस मारिस्वामी ने पहले कहा था कि यह अभियान कृष्णाई रेंज के पैकन आरक्षित वन क्षेत्र की लगभग 135 हेक्टेयर भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए चलाया जा रहा है।

उन्होंने बताया, ‘‘करीब 1,080 परिवारों ने वन भूमि पर अतिक्रमण किया था। हमने उन्हें नवंबर-दिसंबर में क्षेत्र खाली करने के लिए कहा था और पिछले महीने दोबारा नोटिस भेजकर 10 जुलाई तक क्षेत्र खाली करने का निर्देश दिया गया था।’’

प्रशासन ने वर्ष 2023 से अब तक चार वन रेंजों की 650 हेक्टेयर भूमि से अतिक्रमण हटाया है।

मारिस्वामी ने बताया, ‘‘इसमें से 200 हेक्टेयर भूमि पर मानव बस्ती थी जबकि बाकी 450 हेक्टेयर भूमि पर खेती की जा रही थी।’’

पड़ोसी धुबरी जिले के चापर सर्किल अंतर्गत चरुवा बक्रा, चिरकुटा और संतोषपुर गांवों में मंगलवार को लगभग 1,160 एकड़ भूमि से अतिक्रमण हटाया गया था जिससे करीब 1,100 परिवार प्रभावित हुए।

यह अभियान अदाणी समूह को विद्युत संयंत्र स्थापित करने के लिए भूमि सौंपने के उद्देश्य से चलाया गया है।

इससे पहले, कथित अतिक्रमणकारियों ने अभियान के दौरान खुदाई मशीनों को क्षतिग्रस्त कर दिया था और पुलिस पर हमला करने की कोशिश की थी जिसके कारण पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा था।

मुख्यमंत्री शर्मा ने पिछले महीने प्रस्तावित विद्युत परियोजना स्थल का दौरा किया था और घोषणा की थी कि वहां 3,400 मेगावाट क्षमता वाला ताप विद्युत संयंत्र स्थापित किया जाएगा।

गुवाहाटी में बृहस्पितवार को आयोजित प्रेसवार्ता में शर्मा ने कहा कि राज्य में अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान जारी रहेंगे और पिछले चार वर्षों में 25,000 एकड़ से अधिक भूमि अतिक्रमणमुक्त कराई जा चुकी है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम शनिवार को गोलपाड़ा में एक और अभियान चलाएंगे। गुवाहाटी उच्च न्यायालय ने हमें वन भूमि खाली कराने को कहा है। न्यायालय ने यह भी निर्देश दिया है कि हटाए गए लोगों को पेयजल और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।’’

हालांकि, कांग्रेस ने इन अभियानों की आलोचना की है और कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शासनकाल में जिन नागरिकों को उनकी भूमि से हटाया गया है, अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो इसकी भरपाई की जाएगी।

भाषा राखी रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments