नयी दिल्ली, 14 मार्च (भाषा) पुलिस ने दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में दिसंबर 2019 में सीएए विरोधी प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा के आरोपी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश नहीं होने के कारण भगोड़ा घोषित कर दिया गया था।
शाहीन बाग निवासी मोहम्मद हनीफ (42) इस मामले में शरजील इमाम और आसिफ इकबाल तन्हा के साथ सह-आरोपी है। पुलिस ने उसके पास से एक पिस्तौल और पांच कारतूस भी जब्त किए हैं।
एक स्थानीय अदालत ने सात मार्च को इस मामले में शरजील इमाम और आसिफ इकबाल तन्हा के खिलाफ आरोप तय करने का आदेश दिया था।
पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) अमित कौशिक ने कहा, ‘‘दिसंबर 2019 में विरोध प्रदर्शन के दौरान, उसने (हनीफ) और उसके भाई हारुन ने न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र में दंगों में सक्रिय रूप से भाग लिया था। उसे भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं के तहत दर्ज मामले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था, जिसमें दंगा और गैरकानूनी सभा के प्रावधान और शस्त्र अधिनियम शामिल हैं।’’
उन्होंने बताया कि हनीफ को जमानत मिल गई थी, लेकिन वह अदालत में पेश नहीं हुआ जिसके कारण उसे भगोड़ा घोषित कर दिया गया।
अधिकारी ने आगे बताया कि उसके खिलाफ 2022 में स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत एक और मामला दर्ज किया गया था, लेकिन वह गिरफ्तारी से बचने में कामयाब रहा।
कौशिक ने बताया कि गाजीपुर-घड़ोली गांव रोड के पास हनीफ की मौजूदगी की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जाल बिछाया और उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक पिस्तौल और पांच कारतूस बरामद किए गए।
शस्त्र अधिनियम के तहत एक नया मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।
हनीफ पश्चिम बंगाल के कूच बिहार जिले का रहने वाला है और उसने 10वीं कक्षा तक पढ़ाई की है।
भाषा योगेश वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.