scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमदेशछत्तीसगढ़ में महिला जज ने की खुदकुशी, बताई जा रहीं अकेलेपन और डिप्रेशन की शिकार

छत्तीसगढ़ में महिला जज ने की खुदकुशी, बताई जा रहीं अकेलेपन और डिप्रेशन की शिकार

पुलिस प्रथमदृष्टया इसे डिप्रेशन के चलते आत्महत्या का मामला मान रही है लेकिन उसका कहना है कि घटनास्थल पर कोई सुसाइड नोट नही मिलने के कारण वह दूसरे संभावित कारणों की जांच भी कर रही है.

Text Size:

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुंगेली में पदस्थ जिला एवं सत्र न्यायाधीश कांता मार्टिन ने रविवार को अपने बंगले पर खुदकुशी कर ली. 11 साल पहले भी एक महिला जज ने इसी बंगले में आत्महत्या की थी. मुंगेली जिले की जिला जज का शव उनके सरकारी बंगले के एक कमरे में रविवार की सुबह पंखे से लटका मिला था. पुलिस प्रथमदृष्टया इसे डिप्रेशन के चलते आत्महत्या का मामला मान रही है लेकिन खुदकुशी के मामले में कोई सुसाइड नोट न मिलने से वह मौत के दूसरे कारणों की भी जांच कर रही है.

पुलिस ने यह साफ किया है कि शुरुआती जांच में 56 वर्षीय मार्टिन के डिप्रेशन में होने की बात सामने आई है.

दिप्रिंट से डिप्रेशन के चलते सुसाइड वाली थ्यौरी की पुष्टि करते हुए मुंगेली के पुलिस अधीक्षक अरविंद कुजूर ने बताया कि मार्टिन दिवाली की रात काफी खुश थीं और अपने कुक को खाना बनाने के बाद जल्दी छुट्टी दे दी थी. लेकिन रविवार की सुबह जब नौकर काम करने आया तो उसकी कई कोशिशों के बाद भी अंदर से दरवाजा नहीं खुला. वह काफी देर तक बेल बजाता रहा और फिर कांता मार्टिन को फ़ोन कॉल भी किया लेकिन भीतर से कोई जवाब नहीं मिला. परेशान होकर नौकर ने इसकी जानकारी पड़ोस में रहने वाले एक अन्य न्यायिक अधिकारी को दी जिन्होंने मामला के बारे में पुलिस अधीक्षक को बताया.

कुजूर के अनुसार, ‘जानकारी मिलते ही मैं स्वयं घटना स्थल पर टीम के साथ वहां पहुंचा. पहले कुछ समझ नहीं आया लेकिन बाद में टॉर्च के सहारे अंदर देखा तो कांता मार्टिन का शव कमरे के अंदर उनके ही साड़ी के फंदे से लटका हुआ था. पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला. घटनास्थल से किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है. इसिलिए कुछ और बिंदुओं पर जांच की जा रही है. अंतिम बार उन्होंने रायपुर में रहने वाले अपने बेटे अंकित मार्टिन से दिवाली के दिन 6 बजे शाम को बात किया था.’

कुजूर ने आगे बताया, ‘मृतक का दूसरा बेटा राहुल मार्टिन दिल्ली में रहता हैं. अंकित को घटना की जानकारी तुरंत दे दी गई थी. उसके पहुंचने के बाद मार्टिन के शव का पोस्टमाटर्म किया गया और देर शाम बेटे को सौंप दिया गया था जो बाद में अंतिम संस्कार के लिए जबलपुर ले गए.’


यह भी पढ़ें: माओवादियों को मुख्यधारा में जोड़ने के लिए रिफार्म कोर्स तैयार कर रही बस्तर पुलिस, जेल में लगेंगी कक्षाएं


डिप्रेशन में थीं जिला जज

अरविंद कुजूर ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि करीब डेढ़ साल पहले मार्टिन के पति की मृत्यु हो गई थी जिसके बाद वे सरकारी बंगले में अकेले रहती थीं. कुजूर के अनुसार, ‘उनके करीबी अधिकारियों से पूछताछ में पता चला है कि अकेलेपन की वजह से मार्टिन की परिवार के अन्य सदस्यों विशेषकर बेटों से अपेक्षाएं ज्यादा थीं. कुछ लोग जो उनको पहले से जानते थे का कहना है पति के मृत्यु और मुंगेली में पदस्थ होने के बाद मार्टिन के स्वभाव में काफी बदलाव आ गया था. वे बेटों के साथ रहना चाहती थीं. कोरोनाकाल में भी उनको कई महीनों से अकेले ही रहना पड़ रहा था. लेकिन 17 नवंबर को कोर्ट खुलने की बात से वे काफी खुश थीं और उसकी तैयारी भी कर रहीं थी.’

कुजूर ने कहा, ‘जांच में मार्टिन के करीबियों ने बताया कि वे अपने परिवार का साथ चाहती थीं लेकिन ऐसा नहीं हुआ. संभवतः इसके कारण वे डिप्रेशन की शिकार हुईं. हालांकि इसे मौत का अंतिम कारण नहीं माना जा सकता. कुछ बातें हैं जिनकी जांच आवश्यक है.’

पुलिस के अनुसार मार्टिन विगत कुछ दिनों से यह अक्सर कहती थीं कि उनको जितना काम करना था वह पूरा हो गया है, अब कुछ करने की जरूरत नहीं है.

11 साल पहले भी एक महिला जज ने इसी बंगले में की थी खुदकुशी

पुलिस के अनुसार मुंगेली के इसी बंगले में 2009 में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमृता लाल ने भी सुसाइड किया था. 45 वर्षीय लाल ने स्लीपिंग पिल्स की हैवी डोज़ लेकर अपने ऊपर आग लगा ली थी. गौरतलब है कि लाल की मृत्यु के बाद वहां से सुसाइड नोट पाया गया था जिसमें उन्होंने डिप्रेशन से आत्महत्या करने की बात कही थी.

share & View comments