नई दिल्लीः जम्मू कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों द्वारा एक बैंक मैनेजर की हत्या कर दी गई है. पुलिस ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी.
पुलिस ने कहा, ‘आतंकवादियों ने कुलगाम जिले के अरेह मोहनपोरा में इलाकाई देहाती बैंक के बैंक मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना में मैनेजर को गहरी चोटें आई थीं. वह राजस्थान के हनुमानगढ़ के रहने वाले थे. पूरे एरिया को अलग-थलग कर दिया गया है.’
आतंकवादियों ने कुलगाम ज़िले के अरेह मोहनपोरा में इलाकाई देहाती बैंक में एक बैंक कर्मचारी (प्रबंधक) पर गोलीबारी की। इस आतंकी घटना में उन्हें गोली लगने से गंभीर चोटें आई हैं। वे हनुमानगढ़ राजस्थान के रहने वाले हैं। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है: कश्मीर जोन पुलिस
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 2, 2022
लोगों में रोष, किया विरोध प्रदर्शन
इस घटना के बाद कश्मीर में लोगों में रोष है और उन्होंने जम्मू में इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. लोगों की मांग है कि हिंदू समुदाय के लोगों को सुरक्षा मुहैया कराई जाए.
Jammu and Kashmir | People belonging to the Hindu community employed in Kashmir protest in Jammu, demand security for members of their community pic.twitter.com/lyFLHMiIuW
— ANI (@ANI) June 2, 2022
अशोक गहलोत ने जताया दुख
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस घटना की निंदा की है. उन्होंने कहा कि कुलगाम में राजस्थान के हनुमानगढ़ के रहने वाले विजय कुमार की आतंकवादियों द्वारा हत्या किया जाना काफी दुखद है. एनडीए सरकार घाटी में शांति कायम करने में असफल रही है. केंद्र सरकार को घाटी में नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए.
“The terrorist killing of bank manager Vijay Kumar, a resident of Hanumangarh, Rajasthan, working in Kulgam, J&K is highly condemnable. NDA govt has failed to restore peace in Kashmir. Central govt should ensure the safety of citizens in Kashmir,” tweets Rajasthan CM Ashok Gehlot pic.twitter.com/fqUTPNb8Ng
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 2, 2022
रजनी बाला की हुई थी हत्या
इससे पहले मंगलवार को 36 साल की एक माइग्रेंट कश्मीर पंडित जो कि वहां टीचर थी उसकी आतंकवादियों ने कुलगाम में गोली मारकर हत्या कर दी थी. पिछले दो महीने से कश्मीरी पंडित कर्मचारी राहुल भट सहित दो नागरिकों और तीन ऑफ-ड्यूटी पुलिस वालों की आतंकवादियों द्वारा हत्या की जा चुकी है.
सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और जम्मू कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा कश्मीरी पंडितों की हत्या के मामले में 3 जून को दिल्ली में बैठक करने वाले हैं.
माना जा रहा है कि इस मीटिंग में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल और जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह भी मौजूद रहेंगे. केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला के साथ साथ सीआरपीएफ के डीजी कुलदीप सिंह और बीएसएफ के चीफ पंकज सिंह के भी मीटिंग में मौजूद रहने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ेंः जम्मू कश्मीर प्रशासन ने अल्पसंख्यकों के लिए प्रकोष्ठ स्थापित किया