scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशJ&K में एक और टारगेटेड किलिंग, आतंकवादियों ने गोली मारकर बैंक मैनेजर की हत्या की, जम्मू में विरोध प्रदर्शन

J&K में एक और टारगेटेड किलिंग, आतंकवादियों ने गोली मारकर बैंक मैनेजर की हत्या की, जम्मू में विरोध प्रदर्शन

जम्मू कश्मीर के कुलगाम एक और टागेडेट किलिंग हुई है. इसके खिलाफ लोगों ने जम्मू में विरोध प्रदर्शन किया और सुरक्षा की मांग की है.

Text Size:

नई दिल्लीः जम्मू कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों द्वारा एक बैंक मैनेजर की हत्या कर दी गई है. पुलिस ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी.

पुलिस ने कहा, ‘आतंकवादियों ने कुलगाम जिले के अरेह मोहनपोरा में इलाकाई देहाती बैंक के बैंक मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना में मैनेजर को गहरी चोटें आई थीं. वह राजस्थान के हनुमानगढ़ के रहने वाले थे. पूरे एरिया को अलग-थलग कर दिया गया है.’

लोगों में रोष, किया विरोध प्रदर्शन

इस घटना के बाद कश्मीर में लोगों में रोष है और उन्होंने जम्मू में इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. लोगों की मांग है कि हिंदू समुदाय के लोगों को सुरक्षा मुहैया कराई जाए.

अशोक गहलोत ने जताया दुख

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस घटना की निंदा की है. उन्होंने कहा कि कुलगाम में राजस्थान के हनुमानगढ़ के रहने वाले विजय कुमार की आतंकवादियों द्वारा हत्या किया जाना काफी दुखद है. एनडीए सरकार घाटी में शांति कायम करने में असफल रही है. केंद्र सरकार को घाटी में नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए.

रजनी बाला की हुई थी हत्या

इससे पहले मंगलवार को 36 साल की एक माइग्रेंट कश्मीर पंडित जो कि वहां टीचर थी उसकी आतंकवादियों ने कुलगाम में गोली मारकर हत्या कर दी थी. पिछले दो महीने से कश्मीरी पंडित कर्मचारी राहुल भट सहित दो नागरिकों और तीन ऑफ-ड्यूटी पुलिस वालों की आतंकवादियों द्वारा हत्या की जा चुकी है.

सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और जम्मू कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा कश्मीरी पंडितों की हत्या के मामले में 3 जून को दिल्ली में बैठक करने वाले हैं.

माना जा रहा है कि इस मीटिंग में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल और जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह भी मौजूद रहेंगे. केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला के साथ साथ सीआरपीएफ के डीजी कुलदीप सिंह और बीएसएफ के चीफ पंकज सिंह के भी मीटिंग में मौजूद रहने की उम्मीद है.


यह भी पढ़ेंः जम्मू कश्मीर प्रशासन ने अल्पसंख्यकों के लिए प्रकोष्ठ स्थापित किया


 

share & View comments