नई दिल्लीः ओडिशा में मंगलवार को एक और रूसी नागरिक मृत पाया गया. पुलिस ने बताया कि 15 दिन के भीतर यह इस तरह की तीसरी घटना है.
जगतसिंहपुर जिले के पारादीप बंदरगाह पर खड़े एक समुद्री जहाज में रूसी नागरिक 51 वर्षीय मिलाकोव सर्गेई मृत पाया गया.
सर्गेई पारादीप के रास्ते बांग्लादेश के चटगांव पोर्ट से मुंबई जा रहे जहाज एमबी अलदना का मुख्य इंजीनियर था. जहाज के अपने कमरे में वह सुबह साढ़े चार बजे मृत पाया गया.
हालांकि, मौत की वजह का तत्काल पता नहीं चल पाया है. पुलिस का कहना है समुद्री पुलिस अन्य अधिकारियों के साथ इस मामले की पड़ताल करेगी और उसके बाद ही अंतिम रिपोर्ट उपलब्ध होगी.
पारादीप पत्तन न्यास के अध्यक्ष पी.एल. हरानंद ने रूसी इंजीनियर की मौत की पुष्टि की और कहा कि मामले की जांच की जा रही है.
बता दें कि दिसंबर महीने में दक्षिणी ओडिशा के रायगढ़ शहर में एक सांसद सहित दो रूसी पर्यटक रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाए गए थे.
रूसी सांसद पावेल एंटोव (65) की 24 दिसंबर को होटल की तीसरी मंजिल से कथित तौर पर गिरने के बाद मौत हो गई थी, जबकि व्लादिमीर बाइडेनोव (61) 22 दिसंबर को होटल के अपने कमरे में मृत पाए गए थे.
ओडिशा पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है. इस बीच राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने जिले के पुलिस अधीक्षक को एक नोटिस जारी कर चार हफ्तों के अंदर एक कार्रवाई रिपोर्ट (एटीआर) मांगी है.
मौतों की जांच में सीआईडी की सहायता के लिए दो फोरेंसिक विशेषज्ञों के साथ अपराध शाखा की चार सदस्यीय एक टीम का गठन किया गया है.
रूसी सांसद की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, ऊंचाई से गिरने के बाद अंदरूनी चोटों के चलते उनकी मौत हुई, जबकि बिदेनोव की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई.
यह भी पढ़ेंः कंझावला मामले में ट्विस्ट, होटल मैनेजर ने कहा- झगड़े के बाद दोस्त के साथ स्कूटी पर निकली थी पीड़िता