scorecardresearch
रविवार, 4 मई, 2025
होमदेशबहराइच में एक और मदरसा सील किया गया, अब तक छह मदरसों पर हुई कार्रवाई

बहराइच में एक और मदरसा सील किया गया, अब तक छह मदरसों पर हुई कार्रवाई

Text Size:

बहराइच (उप्र), 30 अप्रैल (भाषा) बहराइच जिले की नेपाल सीमा पर कथित रूप से कब्रिस्तान की जमीन पर संचालित किये जा रहे एक मदरसे को जिला प्रशासन ने बुधवार को सील कर दिया। जिले में पिछले तीन दिनों के दौरान छह मदरसे सील कराए गये हैं।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि नेपाल सीमा से 10 किलोमीटर परिधि के बफर जोन में तीन दिनों से गैर मान्यता प्राप्त मदरसों पर कार्यवाही जारी है और इसके तहत जिले में अब तक छह मदरसे सील कराए गये हैं।

उन्होंने बताया कि मोतीपुर तहसील स्थित कंजडवा गांव में अभिलेखों में कब्रिस्तान के तौर पर दर्ज भूमि पर अवैध रूप से मदरसा बनाया गया था।

उन्होंने कहा कि मौके पर मदरसा मोहसिनुल उलूम के संचालक मदरसे के संबंध में जरूरी दस्तावेज नहीं दिखा सके इसलिए मदरसे को सील कर दिया गया है।

मिश्र ने बताया कि स्थानीय खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये गये हैं कि वह मदरसे में अध्ययनरत बच्चों का नजदीकी प्राथमिक विद्यालय में दाखिला कराएं जिससे उनकी शिक्षा प्रभावित ना हो।

उन्होंने बताया कि जिले में अब तक डेढ़ दर्जन से अधिक मदरसों की जांच की गई है, जिनमें से छह मदरसों को पूरी तरह सील कर दिया गया है जबकि एक दर्जन से अधिक मदरसों को बगैर मान्यता मदरसा संचालित न किये जाने की चेतावनी दी गयी है।

भाषा सं. सलीम जोहेब

जोहेब

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments