scorecardresearch
Saturday, 13 December, 2025
होमदेशउदयपुर में कड़ी सुरक्षा के बीच निकाली गई वार्षिक जगन्नाथ यात्रा

उदयपुर में कड़ी सुरक्षा के बीच निकाली गई वार्षिक जगन्नाथ यात्रा

Text Size:

उदयपुर, एक जुलाई (भाषा) उदयपुर में एक दर्जी की नृशंस हत्या के तीन दिन बाद सांप्रदायिक तनाव के बीच भारी सुरक्षा व्यवस्था के तहत शुक्रवार को वार्षिक जगन्नाथ यात्रा निकाली गई।

जिला प्रशासन की ओर से इस रैली को निकालने की विशेष अनुमति दी गई थी, क्योंकि उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की मंगलवार को हत्या के बाद तनाव पैदा हो गया था और शहर के सात थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया था।

जगदीश चौक से शुरू हुई यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए। यात्रा देर रात को समाप्त होने की उम्मीद है।

यात्रा का कई स्थानों पर लोगों ने स्वागत किया और आरएमबी स्कूल के पास ‘‘महा आरती’’ की गई।

बारिश के दौरान भी यात्रा प्रभावित नहीं हुई।

दो साल के अंतराल के बाद निकाली जा रही यह यात्रा जगदीश चौक के जगदीश मंदिर से शुरू हुई। चांदी के रथ पर भगवान जगदीश की मूर्ति विराजमान है। इसके साथ ही यात्रा में कुछ धार्मिक झांकियां भी शामिल हैं।

यात्रा के दौरान युवाओं के कुछ समूह ‘‘जय श्री राम’’ के नारे लगा रहे थे।

यात्रा घंटाघर, बड़ा बाजार, बडबुजा घाटी, मंडी की नाल, आरएमबी स्कूल जैसे क्षेत्रों से होकर निकाली गई।

सुरक्षा व्यवस्था के लिये करीब 3000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

उदयपुर में कानून व्यवस्था पर निगरानी के लिये जयपुर से पहुंचे अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दिनेश एमएन ने बताया कि इस वर्ष यात्रा के लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती पिछले साल की तुलना में तीन गुना अधिक है।

उन्होंने बताया कि ‘‘ हमें उम्मीद है कि यात्रा अच्छी और शांतिपूर्ण ढंग से चलेगी। पूर्व में उदयपुर में रहे वरिष्ठ अधिकारियों को प्रमुख बिंदुओं पर निगरानी के लिए तैनात किया गया है। आयोजकों के कार्यकर्ता भी पुलिस के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।’’

भाषा कुंज जोहेब

जोहेब

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments