scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशमप्र में कोरोना मामलों में गिरावट के मद्देनजर रात्रिकालीन कर्फ्यू हटाने की घोषणा

मप्र में कोरोना मामलों में गिरावट के मद्देनजर रात्रिकालीन कर्फ्यू हटाने की घोषणा

Text Size:

भोपाल, 22 फरवरी (भाषा) मध्य प्रदेश सरकार ने घोषणा कि है कि कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में गिरावट को देखते हुए रात्रिकालीन कर्फ्यू हटा लिया जाएगा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यालय ने मंगलवार दोपहर को एक ट्वीट में कहा, ‘‘ प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति अब नियंत्रण में है। कोविड-19 की संक्रमण दर घटकर एक प्रतिशत से भी कम हो गई है। इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए आज मध्यरात्रि से रात का कर्फ्यू हटाया जा रहा है।’’

हालांकि उन्होंने कहा कि प्रतिबंधों को वापस लेने के बावजूद लोगों को कोविड-19 के उपयुक्त व्यवहार को अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में होली, रंगपंचमी और अन्य त्योहार मनाते समय लापरवाह नहीं होना चाहिए।

ओमीक्रोन संस्करण के मामलों में वृद्धि के कारण पिछले साल दिसंबर में रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू किया गया था। राज्य में लगाए गए महामारी के अन्य सभी प्रतिबंधों को पहले ही वापस ले लिया गया है।

भाषा दिमो देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments