scorecardresearch
Monday, 13 January, 2025
होमदेशमधुबनी में बाढ़ नियंत्रण, विकास कार्यों की नई योजनाओं का ऐलान, जल्द होंगे बड़े बदलाव

मधुबनी में बाढ़ नियंत्रण, विकास कार्यों की नई योजनाओं का ऐलान, जल्द होंगे बड़े बदलाव

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में यहां बाढ़ नियंत्रण, सिंचाई सुविधाओं, और शहरी विकास को लेकर कई नई परियोजनाओं की शुरुआत की जाएगी.

Text Size:

नई दिल्ली: बिहार के मधुबनी जिले में विकास कार्यों की गति को और तेज करने के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं का ऐलान किया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में यहां बाढ़ नियंत्रण, सिंचाई सुविधाओं, और शहरी विकास को लेकर कई नई परियोजनाओं की शुरुआत की जाएगी.

कमला नदी की इंटर लिंकिंग के तहत कमला-पुरानी कमला और जीवछ नदी के बीच लिंक बनाने का कार्य शुरू किया जाएगा. इससे न सिर्फ बाढ़ नियंत्रण में मदद मिलेगी, बल्कि सिंचाई की सुविधा भी बढ़ेगी. इसके अलावा, पश्चिमी कोशी नहर के बिदेश्वरस्थान और उग्रनाथ शाखा नहर का सुदृढ़ीकरण और विस्तारीकरण किया जाएगा.

मिथिला हाट में समीक्षा बैठक के दौरान इसके विस्तारीकरण की योजना बनाई गई है, जिससे यह हाट और अधिक प्रभावी तरीके से काम करेगा. इसके साथ ही, मधुबनी में अंतर्राज्यीय बस अड्डे का निर्माण भी कराया जाएगा, जिससे आवागमन की सुविधाओं में सुधार होगा.

जयनगर शहीद चौक के पास आरओबी (रेल ओवर ब्रिज) निर्माण, रिंग रोड की योजना, और लौकही प्रखंड में औद्योगिक क्षेत्र का विकास भी इन घोषणाओं में शामिल है. मधुबनी शहर के हवाई अड्डे को “उड़ान योजना” में शामिल करने की दिशा में भी कदम उठाए जाएंगे.

इतना ही नहीं, जिले में स्थित “फुलहर स्थान” को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा, जिससे स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. मुख्यमंत्री ने इन सभी योजनाओं के कार्यान्वयन की प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि मधुबनी में विकास की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ेगी.


यह भी पढ़ें: ‘पैसा विदेशों में जाने से आई गिरावट’, अप्रैल-अक्टूबर 2024 में FDI पहुंचा 12 साल के निचले स्तर पर


 

share & View comments