scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशशहीद एसपीओ के परिवार के लिए 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा

शहीद एसपीओ के परिवार के लिए 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा

Text Size:

जम्मू, 28 मार्च (भाषा) जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) इशफाक अहमद और उनके भाई उमर के माता-पिता के लिए सोमवार को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की, जिनकी बडगाम जिले में आतंकवादियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

आतंकवादियों ने शनिवार रात बडगाम के चाडबाग में अहमद के आवास के पास उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी। उस दौरान गोली उमर को भी लगी थी। अधिकारियों के मुताबिक, रविवार को श्रीनगर के एसकेआईएमएस अस्पताल में उमर की भी मौत हो गई थी।

यहां एक कार्यक्रम में सिन्हा ने कहा कि ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों के परिवारों के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने के लिए प्रशासन द्वारा ठोस कदम उठाए गए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं उनके परिवारों को बताना चाहता हूं कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पूरा देश एकजुट है।’’

कार्यक्रम में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के सम्मान में कुछ पल का मौन भी रखा गया।

भाषा अमित पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments