scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमदेशराजस्थान में 15 अगस्त से मिलेंगे 'अन्नपूर्णा फूड पैकेट’, महंगाई को रोकने के लिए CM का केंद्र से आग्रह

राजस्थान में 15 अगस्त से मिलेंगे ‘अन्नपूर्णा फूड पैकेट’, महंगाई को रोकने के लिए CM का केंद्र से आग्रह

गहलोत ने कहा कि आमजन के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन सरकारों की जिम्मेदारी और जनता का अधिकार है.

Text Size:

जयपुर: राजस्थान सरकार की महत्वाकांक्षी ‘अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना’ 15 अगस्त से लागू की जाएगी जिसमें लाभार्थी परिवारों को निशुल्क फूड पैकेट मिलेंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा की.

इसके साथ ही उन्‍होंने कहा कि आमजन के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन सरकारों की जिम्मेदारी और जनता का अधिकार है.

वे मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित राज्य स्तरीय लाभार्थी संवाद में इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के लाभार्थियों को संबोधित कर रहे थे.

सरकारी बयान के अनुसार गहलोत ने कहा कि ‘अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना’ के तहत एक करोड़ छह लाख परिवारों को निशुल्क फूड पैकेट का वितरण 15 अगस्त, 2023 से किया जाएगा और मुख्यमंत्री कामधेनू बीमा योजना भी शीघ्र लागू होगी.

इस अवसर पर उन्होंने बटन दबाकर एक साथ 36.76 लाख लाभार्थियों के खातों में 155.92 करोड़ रुपये अंतरित किये. इसमें अप्रेल माह के प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) लाभ से वंचित रहे 1.72 लाख उपभोक्ताओं को 7.32 करोड़ रुपये के साथ ही मई माह के 16 लाख 71 हजार उपभोक्ताओं को 70 करोड़ 86 लाख रुपये और जून माह के 18 लाख 33 हजार उपभोक्ताओं के खाते में 77 करोड़ 73 लाख रुपये अंतरित किये गये.

इस प्रकार कुल 36 लाख 76 हजार उपभोक्ताओं के बैंक खातों में 155 करोड़ 92 लाख रुपये अंतरित किये गये.

गहलोत ने कहा कि आमजन के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन सरकारों की जिम्मेदारी और जनता का अधिकार है.

राज्य सरकार ने प्रदेशवासियों के सुख-दुख में भागीदार बनकर गत साढ़े चार वर्ष में जो कार्य किए वे अभूतपूर्व हैं तथा इनकी घर-घर में चर्चा हो रही है.

उन्होंने कहा कि महंगाई से प्रदेश की जनता को राहत देने के लिए राज्य सरकार द्वारा महंगाई राहत शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिनमें 500 रुपये में गैस सिलेंडर के साथ महंगाई से राहत देने वाली अन्य योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार जनकल्याण के संकल्प के साथ किए गए हर वादे को पूरा कर रही है. प्रदेशभर में महंगाई राहत शिविर के माध्यम से 10 योजनाओं के लाभ की गारंटी दी जा रही है, जिनमें से आठ योजनाएं धरातल पर उतर चुकी हैं.

गहलोत ने कहा कि राजस्थान देश का पहला राज्य है जहां कानून बनाकर न्यूनतम आय की गारंटी प्रदान की गई है.

मणिपुर में हालात चिंताजनक

मुख्यमंत्री ने मणिपुर के हालातों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे देश की बदनामी हो रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा मणिपुर की तुलना राजस्थान और छत्तीसगढ़ से किया जाना अनुचित है. भ्रामक तथ्यों पर आधारित खबरों से प्रदेश के लोगों का मनोबल गिरता है. राज्य में एफआईआर की अनिवार्यता से आकड़ों में जरूर बढ़ोतरी हुई है, लेकिन लोगों को न्याय सुनिश्चित हो रहा है.
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि राज्य सरकार ने जो कहा वो कर के दिखाया. कोरोना काल में राज्य सरकार ने बेहतर प्रबंधन करते हुए ‘कोई भूखा नहीं सोये’ के संकल्प को साकार किया. पूर्व शिक्षा मंत्री श्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि राज्य सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है. महंगाई राहत कैम्पों में दिये जा रहे 10 जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से आमजन को महंगाई से राहत मिली है.
इस अवसर पर राजस्थान पर्यटन विकास निगम अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र राठौड़, राज्य किसान आयोग के उपाध्यक्ष श्री दीपचन्द खैरिया, डांग क्षेत्रीय विकास मण्डल के अध्यक्ष श्री लाखन सिंह मीणा, देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष श्री जोगिन्दर सिंह अवाना, विधायक श्री संदीप यादव, श्री वाजिब अली, श्री अमीन कागजी, श्री आलोक बेनीवाल, श्रीमती गंगा देवी, श्री मनोज मेघवाल, जयपुर हैरिटेज महापौर श्रीमती मुनेश गुर्जर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे.

 

share & View comments