scorecardresearch
Monday, 14 October, 2024
होमदेशअन्नामलाई ने उदयनिधि के उपमुख्यमंत्री बनने को लेकर द्रमुक पर तंज किया

अन्नामलाई ने उदयनिधि के उपमुख्यमंत्री बनने को लेकर द्रमुक पर तंज किया

Text Size:

चेन्नई, 30 सितंबर (भाषा) उदयनिधि स्टालिन को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) पर निशाना साधते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने तंज किया कि ‘‘कुछ विशेष लोगों पर ही कृपा होती है और सूरज सिर्फ उन्हीं के लिए ‘चमक’ रहा है’’।

सेाशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में अन्नामलाई ने कहा, ‘‘पिछले 40 महीने से सूरज कुछ खास लोगों के लिए ‘चमक’ रहा है और बाकी लोगों के लिए ‘ग्रहण’ है। लोग अब समझ गए हैं कि ‘‘विदियल’’ शब्द का वास्तव में क्या अर्थ है : अपने, परिवार और नाते रिश्तेदारों के लिए ‘‘विदियल’’।’’

तमिल शब्द ‘‘विदियल’’ का अर्थ ‘‘भोर’’ होता है और यह शब्द 2021 के विधानसभा चुनाव से पहले द्रमुक के चुनावी अभियान का हिस्सा था।

इसके बाद भाजपा नेता द्वारा पोस्ट किए गए एक मीम के जरिए सत्तारूढ़ पार्टी पर ‘‘भाई-भतीजावाद’’ को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया। मीम में उदयनिधि सहित उन नेताओं की तस्वीरें थीं, जो द्रमुक के प्रमुख राजनीतिक परिवारों से ताल्लुक रखते हैं।

भाषा सुरभि मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments