चेन्नई, 27 अगस्त (भाषा) द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) अध्यक्ष एवं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के बिहार में राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में बुधवार को शामिल होने से पहले, तमिलनाडु में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता के. अन्नामलाई ने द्रमुक एवं उसके सहयोगी दलों के नेताओं द्वारा बिहार के लोगों के बारे में की गई कथित ‘‘असभ्य टिप्पणियों’’ का ‘‘संकलन’’ जारी किया है।
अन्नामलाई ने स्टालिन को चुनौती दी कि वह बिहार में राहुल गांधी के साथ मंच साझा करते समय अपनी ये टिप्पणियां दोहराएं।
वीडियो क्लिप के संकलन में कथित तौर पर स्टालिन, उनके कैबिनेट सहयोगियों टी आर बी राजा एवं के एन नेहरू, वरिष्ठ द्रमुक नेता के. पोनमुडी और आर एस भारती के अलावा द्रमुक के सहयोगी वीसीके (विदुथलाई चिरुथिगल काची) के नेता थोल तिरुमावलवन द्वारा की गई कुछ टिप्पणियां शामिल हैं।
अन्नामलाई ने कहा, ‘‘तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन आज बिहार में हैं। ऐसे में उनके, उनकी पार्टी के सदस्यों और उनके गठबंधन सहयोगियों द्वारा बिहार के हमारे भाइयों और बहनों के बारे में की गई असभ्य टिप्पणियों का एक सदाबहार संकलन पेश है।’’
भाजपा की तमिलनाडु इकाई के पूर्व अध्यक्ष अन्नामलाई ने कहा, ‘‘उम्मीद है कि वह राहुल गांधी के साथ मंच पर आएंगे और उन सभी अपमानजनक बातों को उन्हीं लोगों के सामने गर्व से दोहराएंगे जिनका उन्होंने और उनकी पार्टी के सदस्यों ने मजाक उड़ाया था।’’
भाषा सिम्मी मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.