scorecardresearch
Thursday, 28 August, 2025
होमदेश‘अन्नदाता सुखी भव’ योजना गैर-समावेशी है, 30 लाख किसान इसके दायरे से बाहर : कांग्रेस नेता शर्मिला

‘अन्नदाता सुखी भव’ योजना गैर-समावेशी है, 30 लाख किसान इसके दायरे से बाहर : कांग्रेस नेता शर्मिला

Text Size:

अमरावती, एक अगस्त (भाषा) आंध्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एपीसीसी) की अध्यक्ष वाई एस शर्मिला ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि तेदेपा नीत राजग गठबंधन सरकार के प्रमुख चुनावी वादों में से एक ‘अन्नदाता सुखी भव’ योजना ‘‘समावेशी’’ नहीं है। शर्मिला ने दावा किया कि करीब 30 लाख किसानों को इसके दायरे से बाहर रखा गया है।

मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू दो अगस्त को प्रकाशम जिले के दारसी में इस योजना की शुरुआत करेंगे, जिसके तहत किसानों को 20,000 रुपये की वार्षिक वित्तीय सहायता दी जाएगी।

शर्मिला ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दावा किया कि ‘सुपर सिक्स’ वादों के लिए हर कोई पात्र नहीं है और राज्य के 76 लाख किसानों में से केवल 47 लाख को ही ‘अन्नदाता सुखी भव’ योजना के लिए चुना गया है।

‘सुपर सिक्स’ 2024 के चुनावों से पहले नायडू द्वारा किए गए छह प्रमुख वादों को संदर्भित करता है, जिसमें ‘दीपम 2.0’ योजना के तहत प्रति वर्ष तीन मुफ्त एलपीजी सिलेंडर, ‘तल्लिकी वंदनम’ के तहत प्रत्येक स्कूल जाने वाले बच्चे के लिए 15,000 रुपये प्रति वर्ष और 19 से 59 वर्ष की आयु की महिलाओं के लिए 1,500 रुपये मासिक आर्थिक सहायता शामिल है।

शर्मिला ने आरोप लगाया कि ‘दीपम 2.0’ योजना केवल आधे लक्षित लाभार्थियों तक ही सीमित है। उन्होंने यह भी दावा किया कि ‘तल्लिकी वंदनम’ योजना से 20 लाख बच्चों को बाहर रखा गया है।

भाषा शफीक रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments