scorecardresearch
रविवार, 11 मई, 2025
होमदेशअनमोल रतन सिद्धू को पंजाब का नया महाधिवक्ता नियुक्त किया गया

अनमोल रतन सिद्धू को पंजाब का नया महाधिवक्ता नियुक्त किया गया

Text Size:

चंडीगढ़, 19 मार्च (भाषा) वरिष्ठ अधिवक्ता अनमोल रतन सिद्धू को शनिवार को पंजाब का नया महाधिवक्ता (एजी) नियुक्त किया गया है। यह जानकारी इस संबंध में जारी एक आदेश में दी गई है।

पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के आठ बार अध्यक्ष रहे सिद्धू ने कहा कि वह एजी के तौर पर मिलने वाले वेतन को नशे के आदि लोगों के इलाज और पुनर्वास के लिए दान करेंगे।

गृह और विधि विभाग के आदेश में कहा गया, ‘‘पंजाब के राज्यपाल को भारतीय संविधान के अनुच्छेद 165 के तहत मिली शक्ति के तहत पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ.अनमोल रतन सिद्धू को पंजाब राज्य का महाधिवक्ता नियुक्त कर खुशी हो रही है। यह नियुक्ति उनके कार्यभार संभालने के दिन से प्रभावी होगी।’’

भाषा धीरज देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments