नगरोटा (जम्मू), एक जून (भाषा) जम्मू में जम्बू चिड़ियाघर के उद्घाटन के कुछ दिनों बाद तेंदुआ, काला भालू, हिरण सहित 17 विभिन्न प्रजातियों के पशु-पक्षी लाए गए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
जम्मू के बाहरी इलाके में स्थित और 3,200 कनाल क्षेत्र में फैले ‘जम्बू चिड़ियाघर’ का उद्घाटन रविवार को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा किया गया था।
एक एकड़ क्षेत्र आठ कनाल के बराबर होता है।
जम्बू चिड़ियाघर के वन्यजीव वार्डन अमित शर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “हमारे पास 3,200 कनाल क्षेत्र है। जहां तक क्षेत्र की बात है तो हम बड़े चिड़ियाघरों में गिने जाएंगे। हम यहां 17 प्रजातियों के पशु-पक्षियों को लाए हैं।’’
इन प्रजातियों में तेंदुए, मोर, हिरण, नीलगाय, जंगली सूअर और बंदर शामिल हैं।
शर्मा ने बताया, “आने वाले दिनों में हम अन्य कई प्रजातियों को लाएंगे, जिससे हम देश के अन्य प्रमुख चिड़ियाघरों के समकक्ष हो जाएंगे।”
भाषा जितेंद्र वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.