scorecardresearch
शनिवार, 3 मई, 2025
होमदेशअनिल कपूर की मां निर्मल का अंतिम संस्कार

अनिल कपूर की मां निर्मल का अंतिम संस्कार

Text Size:

मुंबई, तीन मई (भाषा) अभिनेता अनिल कपूर, संजय कपूर और फिल्म निर्माता बोनी कपूर की मां निर्मल कपूर का शनिवार को यहां अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान कपूर परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त मौजूद रहे।

निर्मल कपूर का मुंबई के एक एक निजी अस्पताल में वृद्धावस्था संबंधी बीमारियों के कारण शुक्रवार शाम को निधन हो गया था।

निर्मल का अंतिम संस्कार पवन हंस श्मशान घाट में किया गया। इस दौरान मौजूद अनुपम खेर, अरबाज खान, रानी मुखर्जी और ओरहान अवात्रामणि उर्फ ओरी सहित फिल्म जगत की कई प्रमुख हस्तियां मौजूद थी।

निर्मल कपूर ने फिल्म निर्माता सुरिंदर कपूर शादी की थी और दंपति के चार बच्चे हैं, जिनमें अनिल, रीना, बोनी और संजय शामिल हैं। वहीं, उनके पोते एवं पोतियों में सोनम कपूर, रिया, हर्षवर्द्धन, अर्जुन, जान्हवी, खुशी और अंशुला, शनाया, जहान और मोहित मारवाह हैं।

कपूर परिवार ने शुक्रवार को एक संयुक्त बयान में कहा कि निर्मल कपूर का निधन हो गया है।

बयान में कहा गया, ‘‘उन्होंने एक पूर्ण और आनंदमय जीवन जिया। वह अपने पीछे चार बच्चे, प्यारी बहुएं, एक देखभाल करने वाला दामाद, ग्यारह पोते-पोतियां, चार परपोते-परपोतियां और जीवन भर की अनमोल यादें छोड़ गईं।’’

मां के निधन के तुरंत बाद अनिल कपूर उनके पार्थिव शरीर को एम्बुलेंस के जरिए लेकर घर पहुंचे। इस दौरान उनके साथ भाई संजय कपूर, बहन रीना कपूर और भतीजे अर्जुन कपूर मौजूद थे।

अनन्या पांडे, जावेद अख्तर, जैकी श्रॉफ और वीर पहारिया सहित कई हस्तियों ने परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की।

भाषा प्रीति पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments