scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमदेशफिल्म ‘थार’ में साथ नजर आएंगे अनिल कपूर और हर्षवर्धन कपूर

फिल्म ‘थार’ में साथ नजर आएंगे अनिल कपूर और हर्षवर्धन कपूर

Text Size:

मुंबई, 21 जनवरी (भाषा) ओवर द टॉप (ओटीटी) मंच ‘नेटफ्लिक्स’ ने सोमवार को घोषणा की कि उसकी नई फिल्म ‘थार’ में बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर और उनके बेटे एवं अभिनेता हर्षवर्धन कपूर नजर आएंगे।

राज सिंह चौधरी इस थ्रिलर फिल्म के साथ निर्देशन की दुनिया में कदम रखेंगे और इसका निर्माण ‘अनिल कपूर फिल्म कम्पनी’ (एकेएफसी) के बैनर तले किया जाएगा।

‘थार’ अस्सी के दशक की एक कहानी है, जो सिद्धार्थ नाम के शख्स पर केन्द्रित है। सिद्धार्थ की भूमिका हर्षवर्धन निभाएंगे।

आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘‘ नौकरी के लिए पुष्कर जाने के बाद, सिद्धार्थ अतीत में हुई एक घटना का बदला लेने की तैयारी शुरू करते हैं। क्या वह सफल होते हैं या पुष्कर उनके जीवन में कोई नया बदलाव लाता है?’’

फिल्म ‘एके वर्सेज एके’ के बाद अनिल और हर्षवर्धन दूसरी बार एक साथ काम कर रहे हैं। फिल्म ‘थार’ में फातिमा सना शेख और सतीश कौशिक भी नजर आएंगे। फिल्म इस साल गर्मियों में ‘नेटफ्लिक्स’ पर प्रसारित की जा सकती है।

भाषा निहारिका शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments