scorecardresearch
Wednesday, 26 June, 2024
होमदेशअनिल देशमुख, नवाब मलिक ने RS चुनाव में वोट के लिए मांगी इजाजत, ED ने समय देने को कहा

अनिल देशमुख, नवाब मलिक ने RS चुनाव में वोट के लिए मांगी इजाजत, ED ने समय देने को कहा

एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने एक वीडियो में कहा कि हमारे दो नेता (नवाब मलिक और अनिल देशमुख) जिन्होंने कुछ नहीं किया, वे जेल में फंसे हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: ईडी की हिरासत में चल रहे एनसीपी के दो नेता नवाब मलिक और अनिल देशमुख ने राज्यसभा चुनाव के लिए सोमवार को वोट देने का समय मांगा है. इस बाबत ईडी ने दोनों से समय मांगा है.

ईडी से इजाजत मांगने के लिए नवाब मलिक और अनिल देशमुख ने अर्जी दाखिल की है, जिस पर जवाब दाखिल करने एजेंसी ने समय मांगा है. दोनों ने महाराष्ट्र में होने वाले राज्यसभा चुनाव में वोट देने की इजाजत मांगी है. ईडी को कल तक जवाब दाखिल करना है. सुनवाई की अगली तारीख 8 जून है.

सुप्रिया सुले ने केंद्र पर खड़े किए सवाल

वहीं एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने एक वीडियो में कहा कि हमारे दो नेता (नवाब मलिक और अनिल देशमुख) जिन्होंने कुछ नहीं किया, वे जेल में फंसे हैं. ये बहुत बुरी बात है लेकिन हमें विश्वास है कि कोर्ट से आज नहीं तो कल जरूर न्याय मिलेगा.

उन्होंने कहा कि और आप ये रिकॉर्ड करके रखिए कि जब दोनों बाहर आएंगे और उन्हें क्लीन चिट मिलेगा तो मेरा ये रिकॉर्डिंग जरूर आप चलाइगा. सुले ने कहा कि क्योंकि मुझे पता है, पूरे केस में क्या हो रहा है. आप डेटा निकाल कर देखिए जो भी केंद्र सरकार के खिलाफ बोलता है उसके पर छापा पड़ता है. 109 बार देशमुख के परिवार पर छापेमारी की गई है, जो कि लिमका बुक अवार्ड में दर्ज होना चाहिए. यह आश्चर्य में डालने वाला है.

सुप्रिया सुले ने कहा कि दूसरी बात जो कि मुझे आश्चर्य लगता है कि जिस आदमी पर सारे आरोप है वही आज माफी का साक्षीदार हो रहा है. यह केवल हमारे नेता पर नहीं बल्कि लॉजिक लगाइए…. मैं जरूर माननीय गृहमंत्री और मोदी जी से पूछूंगीं कि जब दिल्ली जाऊंगी और पार्लियामेंट में बोलूंगी कि मोदी जी आप ये कौन सा न्याय कर रहे हैं. मैं मोदी जी से नाराज नहीं हूं, मैं मोदी जी से हैरान हूं कि ये क्या हो रहा है देश में.


यह भी पढ़ें: पशु संरक्षण को बढ़ावा देने के बारे में क्या कहती हैं लखनऊ के पास गांव में ढेर की गईं मुर्दा गाएं


 

share & View comments