बागपत (उप्र), 17 अगस्त (भाषा) बागपत जिले के छपरौली क्षेत्र में रविवार को मदरसे में मुफ्ती द्वारा पिटाई किये जाने से नाराज एक किशोरी ने उसके 11 माह के बेटे को बेड में बनी संदूक में कथित रूप से छुपा दिया जिसके बाद दम घुटने से बच्चे की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि छपरौली थाना क्षेत्र के टांडा गांव में एक मदरसे में 14 वर्षीय एक किशोरी ने मुफ्ती की पिटाई से नाराज होकर उसके गोद लिये गये 11 माह के बेटे को बेड में बनी संदूक में छुपा दिया जिसके बाद दम घुटने से बच्चे की मौत हो गई।
सूत्रों का कहना है कि मदरसे में पढ़ने वाली किशोरी को करीब एक सप्ताह पहले मोबाइल फोन रखने और सबक याद न करने पर मुफ्ती शहजाद ने पीटा था। इस घटना से नाराज होकर छात्रा ने शनिवार रात मुफ्ती के गोद लिये गये बच्चे तलहा को कमरे में रखे बेड के संदूक में बंद कर दिया। कुछ ही देर में बच्चे की मौत हो गई।
सूत्रों के अनुसार रविवार को तलहा के परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। इसी दौरान बेड से दुर्गंध आने पर उसे खोला गया तो उसका शव बरामद हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।
अधिकारियों का कहना है कि मदरसे में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई जिसमें किशोरी की हरकत स्पष्ट दिखाई दी। इसके बाद उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई। पूछताछ के दौरान छात्रा ने स्वीकार किया कि मुफ्ती की पिटाई से आहत होकर उसने यह कदम उठाया।
अधिकारियों ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है।
भाषा सं. सलीम राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.