scorecardresearch
Tuesday, 8 October, 2024
होमदेशदिल्ली, पंजाब और हरियाणा कह आंगनवाड़ी, आशा कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

दिल्ली, पंजाब और हरियाणा कह आंगनवाड़ी, आशा कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 मार्च (भाषा) दिल्ली, हरियाणा और पंजाब की आंगनवाड़ी, आशा और मध्याह्न भोजन कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को यहां जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया और बजट आवंटन, न्यूनतम वेतन और पेंशन में वृद्धि की मांग की।

वाम संबद्ध ‘सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन’ (सीटू) ने यह जानकारी दी।

उसने एक बयान में कहा कि बुनियादी सेवाओं की योजनाओं के लिए बजट आवंटन में वृद्धि, श्रमिकों को न्यूनतम वेतन और पेंशन की मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया।

बयान में कहा गया है कि एक प्रतिनिधिमंडल ने महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी से भी मुलाकात की।

भाषा यश देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments