scorecardresearch
Tuesday, 16 December, 2025
होमदेशआंध्र: 'अवैध खनन मामले' में वाईएसआरसीपी नेता एवं पूर्व मंत्री को तलब किया गया

आंध्र: ‘अवैध खनन मामले’ में वाईएसआरसीपी नेता एवं पूर्व मंत्री को तलब किया गया

Text Size:

पोडालाकुर (आंध्र प्रदेश), 30 मार्च (भाषा) वाईएसआरसीपी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री के गोवर्धन रेड्डी को रविवार को यहां एक नोटिस जारी कर कथित अवैध खनन मामले में 31 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि चूंकि रेड्डी घर पर नहीं थे, इसलिए पुलिस ने नोटिस दीवार पर चिपका दिया।

यह जांच नेल्लोर जिले के पोडालकुरु मंडल के टाटीपर्थी गांव में रुस्तम माइंस से खनिज ‘क्वार्ट्ज’ के कथित अवैध परिवहन से संबंधित है।

पुलिस ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘खनन पट्टे की अवधि समाप्त होने के बावजूद अवैध उत्खनन और परिवहन जारी रहा, जिसके परिणामस्वरूप 250 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। दो संदिग्धों को रिमांड पर लिया गया है, जबकि अन्य फरार हैं।’’

पुलिस ने बताया कि रेड्डी समेत छह लोगों के खिलाफ बीएनएस की कई धाराओं और अन्य कानूनी प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा देवेंद्र शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments