scorecardresearch
Wednesday, 10 September, 2025
होमदेशआंध्र प्रदेश: जेल वार्डन पर हथौड़े से हमला कर दो कैदी फरार

आंध्र प्रदेश: जेल वार्डन पर हथौड़े से हमला कर दो कैदी फरार

Text Size:

चोडावरम, छह सितंबर (भाषा) आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली जिले के चोडावरम शहर में दो विचाराधीन कैदी जेल के मुख्य वार्डन पर हथौड़े से हमला करने के बाद फरार हो गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अनकापल्ली के पुलिस अधीक्षक (एसपी) तुहिन सिन्हा ने बताया, “रिमांड में मौजूद दो कैदियों-रामू (27) और कुमार (30) ने शुक्रवार शाम करीब चार बजे चोडावरम उप-जेल के मुख्य वार्डन पर हथौड़े से हमला कर दिया और फिर वहां से फरार हो गए।”

सिन्हा के मुताबिक, पंचायत सचिव कुमार, जो अप्रैल से रिमांड पर था, ने जेल में खाना बनाने का काम पूरा करने के बाद रसोई की चाबियां लौटाते समय हेड वार्डन वी वीरा राजू (45) पर हथौड़े से हमला कर दिया।

उन्होंने बताया कि राजू और कुमार के बीच हाथापाई के दौरान रामू दूसरे कमरे की ओर भागा, जहां गार्ड सो रहे थे, ताकि उसे (कमरे को) बाहर से बंद कर दिया जाए, जिससे वे (गार्ड) घायल वार्डन की मदद के लिए न आ सकें।

सिन्हा के अनुसार, बाद में कुमार और रामू वार्डन से मुख्य दरवाजे की चाबियां चुराने और जेल से भागने में सफल रहे। उन्होंने बताया कि पूरी घटना दो से तीन मिनट के भीतर घटी और सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।

सिन्हा ने बताया कि घटना के बाद रामू और कुमार के खिलाफ हत्या के प्रयास तथा वैध हिरासत से भागने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की कई टीम गठित की गई हैं।

भाषा पारुल पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments