scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेशआंध्र प्रदेश: चेन्नई-हावड़ा रेल मार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही बहाल

आंध्र प्रदेश: चेन्नई-हावड़ा रेल मार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही बहाल

Text Size:

अमरावती, नौ नवंबर (भाषा) चेन्नई-हावड़ा मुख्य लाइन पर बुधवार तड़के राजामहेंद्रवरम शहर में एक मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतर जाने के कारण रेल यातायात प्रभावित हो गया था, जिसे तकरीबन सात घंटे बाद बहाल किया गया। रेलवे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

राजामहेंद्रवरम रेलवे स्टेशन के करीब डाउन मेन लाइन पर मालगाड़ी की एक बोगी पटरी से उतर गई। इस कारण व्यस्त चेन्नई-हावड़ा मार्ग पर फिलहाल केवल एक लाइन खुली रही थी, जहां से सैकड़ों ट्रेनों की आवाजाही होती है।

डिब्बा कोलकाता में किद्दोरपुर डॉक्स के लिए कारों की खेप ले जा रहा था।

दक्षिण मध्य रेलवे विजयवाड़ा संभाग की जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) नुसरत एम मंद्रुपकर के अनुसार, ”समन्वित प्रयासों के साथ, रेलवे ट्रैक की बहाली का काम सात घंटे में तेजी से पूरा किया गया और यातायात बहाल कर दिया गया।”

उन्होंने बताया कि विजयवाड़ा से एक विशेष 140 टन क्रेन को रेलवे ट्रेक पर सेवाओं की बहाली करने और क्षतिग्रस्त डिब्बे को वहां से हटाने के कार्य में लगाया गया था।

नुसरत के अनुसार, दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) ने दिन के लिए विजयवाड़ा-विशाखापत्तनम खंड पर नौ महत्वपूर्ण ट्रेनों को रद्द कर दिया। अन्य तीन ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों के बीच आंशिक रूप से रद्द किया गया। हालांकि, एक ट्रेन को दो घंटे देरी से चलाया गया।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, दुर्घटना के कारणों का तत्काल पता नहीं चल पाया है। हालांकि, विजयवाड़ा से अधिकारियों का एक दल मरम्मत कार्य के लिए घटनास्थल पर पहुंचा था।

भाषा फाल्गुनी नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments