scorecardresearch
Monday, 17 November, 2025
होमदेशआंध्र प्रदेश सरकारी स्कूलों में सेमेस्टर प्रणाली लागू करेगा

आंध्र प्रदेश सरकारी स्कूलों में सेमेस्टर प्रणाली लागू करेगा

Text Size:

अमरावती, 17 दिसंबर (भाषा) आंध्र प्रदेश सरकार ने अगले शैक्षणिक वर्ष से पहली से नौवीं कक्षा और 2024-25 से 10वीं कक्षा के लिए सभी सरकारी स्कूलों में दो-सेमेस्टर की प्रणाली लाने का आदेश शनिवार को जारी किया।

सरकारी आदेश के अनुसार, नयी प्रणाली राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 और स्कूल शिक्षा में सुधारों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए राज्य सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों का हिस्सा है।

इसमें कहा गया है, ‘‘अत: स्कूल शिक्षा के सभी क्षेत्रीय संयुक्त निदेशक, जिला शिक्षा अधिकारी, समग्र शिक्षा के अतिरिक्त परियोजना समन्वयक और राज्य में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य को सूचित किया जाता है कि राज्य अकादमिक वर्ष 2023-24 से पहली से नौवीं कक्षा तथा 2024-25 से 10वीं कक्षा के लिए दो सेमेस्टर व्यवस्था का पालन करेगा।’’

आदेश में कहा गया है कि सेमेस्टर प्रणाली छात्रों तथा शिक्षकों दोनों के लिए बहुत फायदेमंद होगी, जबकि सीखना अधिक सार्थक हो जाएगा।

भाषा गोला दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments