नेल्लोर (आंध्र प्रदेश), दो नवंबर (भाषा) यहां बंगाल की खाड़ी में रविवार को इंटरमीडिएट के तीन छात्र डूब गए। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, यह घटना अपराह्न करीब 1:30 बजे घटी, जब स्थानीय और समुद्री पुलिस कर्मियों द्वारा चेतावनी दिए जाने के बावजूद छात्र समुद्र में चले गए।
अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘नेल्लोर के पास बंगाल की खाड़ी में तैरने गए तीन लड़के आज डूब गए। बाद में उनके शव बरामद कर लिए गए और किनारे पर लाए गए।’
मृतक जूनियर कॉलेज में पढ़ रहे थे।
सूचना मिलने के बाद कृष्णापटनम बंदरगाह से एक समुद्री टीम के साथ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को किनारे पर ले आई।
इस बीच, पुलिस मामला दर्ज करने की प्रक्रिया में है।
भाषा
शुभम दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
