scorecardresearch
Sunday, 7 September, 2025
होमदेशआंध्र प्रदेश जीएसटी सुधारों का समर्थन करता है:वित्त मंत्री केशव

आंध्र प्रदेश जीएसटी सुधारों का समर्थन करता है:वित्त मंत्री केशव

Text Size:

अमरावती/नयी दिल्ली, तीन सितंबर (भाषा) आंध्र प्रदेश के वित्त मंत्री पी. केशव ने मंगलवार को कहा कि एन. चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व वाली आंध्र प्रदेश सरकार केंद्र द्वारा प्रस्तावित अगली पीढ़ी के माल एवं सेवा कर (जीएसटी) सुधारों का पुरजोर समर्थन करती है, जो ‘सबसे गरीब लोगों के सर्वोत्तम हित’ के लिए हैं।

मंत्री ने आज नयी दिल्ली में आयोजित 56वीं जीएसटी परिषद की बैठक में भाग लिया।

केशव ने कहा कि ये सुधार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की स्वतंत्रता दिवस पर की गई ‘दिवाली उपहार’ घोषणा के अनुरूप हैं, जिसमें तर्कसंगत कर दरों, कम घरेलू लागत और ‘सबसे गरीब नागरिकों को राहत’ के माध्यम से उपभोक्ता लाभ पर प्रकाश डाला गया है।

तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में केशव ने कहा, ‘‘मैं केंद्र द्वारा प्रस्तावित जीएसटी सुधारों का समर्थन करता हूं, जो सबसे गरीब लोगों के सर्वोत्तम हित में उठाए गए कदम हैं।’’

मंत्री ने कहा कि गठबंधन सहयोगी के रूप में आंध्र प्रदेश में तेदेपा के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार खाद्य, शिक्षा, स्वास्थ्य, इस्पात, सीमेंट और कपड़ा क्षेत्रों में सुधारों का स्वागत करती है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी परिषद की 56वीं बैठक में बुधवार को ‘अगली पीढ़ी के जीएसटी’ सुधारों पर विचार-विमर्श शुरू हुआ, जिसका उद्देश्य आम इस्तेमाल की चीजों पर कर की दरें कम करना, कपड़ा जैसे क्षेत्रों में विपरीत शुल्क ढांचे (तैयार माल के मुकाबले कच्चे माल पर अधिक शुल्क) को हटाना और सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्यमों (एमएसएमई) के लिए अनुपालन का बोझ कम करना है।

भाषा यासिर माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments