scorecardresearch
Thursday, 13 June, 2024
होमदेशआंध्र प्रदेश पुलिस ने चुनाव बाद हिंसा मामले में तलाशी अभियान शुरू किया

आंध्र प्रदेश पुलिस ने चुनाव बाद हिंसा मामले में तलाशी अभियान शुरू किया

Text Size:

अमरावती (आंध्र प्रदेश), 21 मई (भाषा) आंध्र प्रदेश के पुलिस महानिदेशक हरीश कुमार गुप्ता ने मंगलवार को कहा कि कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने और चुनाव बाद हिंसा संबंधी घटनाओं को रोकने के लिए राज्यव्यापी घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया है।

उन्होंने कहा कि जिला पुलिस अधीक्षकों की देखरेख में पुलिस महत्वपूर्ण यातायात चौराहों, गांवों के बाहरी इलाकों, संदिग्ध व्यक्तियों, पुराने अपराधियों के आवासों और अन्य स्थानों पर घेराबंदी और तलाशी अभियान चला रही है।

राज्य में 13 मई को लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा चुनाव हुए थे। राज्य में पलनाडु, तिरुपति और अनंतपुर जिलों में कई स्थानों पर चुनाव संबंधी हिंसा देखी गई थी।

गुप्ता ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि पुलिस अवैध शराब, हथियार, विस्फोटक और मादक पदार्थों की जब्ती के भी प्रयास कर रही है।

विज्ञप्ति के मुताबिक, 18 से 20 मई के बीच पुलिस ने राज्य भर में 301 संवेदनशील स्थानों की पहचान की और 1,104 संदिग्ध वाहन और लगभग 900 लीटर शराब जब्त की।

इसके मुताबिक, पुलिस अजनबी और संदिग्ध लोगों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में ले रही है।

भाषा शफीक दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments