अमरावती, 17 नवंबर (भाषा) आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने फिल्म पायरेसी नेटवर्क के कथित मास्टरमाइंड को गिरफ्तार करने पर हैदराबाद पुलिस को सोमवार को बधाई दी।
तेलंगाना पुलिस ने मुख्य आरोपी रवि को गिरफ्तार किया था और उसने विदेश से अपनी वेबसाइट पर फिल्मों के पायरेटेड संस्करण कथित तौर पर अपलोड किए थे, जिससे फिल्म निर्माताओं को काफी नुकसान हुआ।
अधिकारियों ने बताया कि रवि को भारत लौटने पर हिरासत में लिया गया।
कल्याण ने कहा कि फिल्म निर्माण में ‘भारी भरकम राशि और रचनात्मकता लगती है, लेकिन पायरेसी गिरोह रिलीज के दिन ही फिल्में ऑनलाइन अपलोड कर देते हैं, जिससे फिल्म जगत को भारी नुकसान हो रहा है।
कल्याण ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आईबोम्मा एवं बप्पम के संचालकों की गिरफ्तारी और इन प्रमुख पायरेसी वेबसाइटों को बंद करना एक स्वागत योग्य कदम है।’’
उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब फिल्म रिलीज करना ही एक बड़ा काम बन गया है, फिल्म निर्माताओं के लिए पायरेसी नेटवर्क पर लगाम लगाना लगातार मुश्किल होता जा रहा है।
उपमुख्यमंत्री ने हैदराबाद साइबर अपराध पुलिस टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह अभियान इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि पायरेसी गिरोह की हिमाकत लगातार बढ़ती जा रही थी और वे प्रवर्तन एजेंसियों को खुलेआम चुनौती दे रहे थे।
उन्होंने कहा कि हैदराबाद शहर के पुलिस आयुक्त वी.सी. सज्जनार की सट्टेबाजी ऐप्स पर नियंत्रण की पहल ने कई राज्यों में गति पकड़ी है, जिससे एजेंसियों के बीच प्रवर्तन और समन्वय मजबूत हुआ है।
कल्याण ने कहा कि सज्जनार के नेतृत्व में उठाए गए कदमों से न केवल तेलुगु सिनेमा, बल्कि भारतीय फिल्म जगत को भी लाभ होगा।
भाषा जितेंद्र सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
