scorecardresearch
Friday, 17 May, 2024
होमदेशआंध्र प्रदेश: ओंगोल सांसद श्रीनिवासुलु रेड्डी ने वाईएसआरसीपी से दिया इस्तीफा

आंध्र प्रदेश: ओंगोल सांसद श्रीनिवासुलु रेड्डी ने वाईएसआरसीपी से दिया इस्तीफा

Text Size:

अमरावती, 28 फरवरी (भाषा) ओंगोल से लोकसभा सदस्य मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी ने ‘आत्मसम्मान’ का हवाला देते हुए बुधवार को आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) से इस्तीफा दे दिया।

श्रीनिवासुलु रेड्डी (71) ने कहा कि मगुंटा परिवार और उसके सभी सदस्यों में आत्मसम्मान है, लेकिन अहंकार नहीं है।

उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा ‘हर समय अपने आत्मसम्मान की रक्षा करना महत्वपूर्ण है। कुछ अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण हमें वाईएसआरसीपी से इस्तीफा देना पड़ा। यह एक दुखद घटना है लेकिन मैं वाईएसआरसीपी से इस्तीफा दे रहा हूं। जब आत्मसम्मान की बात आती है तो आपको यह बताना महत्वपूर्ण है।’

इसके अलावा, उन्होंने कहा कि उनके बेटे एम राघव रेड्डी ओंगोल से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।

उन्होंने पिछले पांच वर्षों में सहयोग देने के लिए वाईएसआरसीपी प्रमुख और मुख्यमंत्री वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी को धन्यवाद दिया।

श्रीनिवासुलु रेड्डी का इस्तीफा पांच और सांसदों के वाईएसआरसीपी छोड़ने के बाद आया है। इससे पहले बालाशोवरी वल्लभनेनी (मछलीपट्टनम), के रघु रामकृष्ण राजू (नरसापुरम), एल. श्री कृष्ण देवरायलु(नरसरावपेट), संजीव कुमार (कर्नूलु) और वी प्रभाकर रेड्डी (राज्यसभा सदस्य) वाईएसआरसीपी छोड़ चुके हैं।

भाषा

योगेश नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments