नयी दिल्ली, 17 मई (भाषा) आंध्र प्रदेश के मंत्री नारा लोकेश ने अपने परिवार के साथ शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने ‘युवगलम’ की पहली प्रति का अनावरण किया।
यह एक ‘कॉफी-टेबल बुक’ है, जिसमें 2024 के विधानसभा चुनावों से पहले आंध्र प्रदेश में लोकेश की 3,132 किलोमीटर की पदयात्रा का वर्णन है।
मोदी ने पुस्तक की एक प्रति पर हस्ताक्षर कर उसे लोकेश को भेंट किया तथा लोकेश की पत्नी ब्रह्माणी और पुत्र देवांश को अपना आशीर्वाद दिया।
बयान के अनुसार लोकेश ने विकसित भारत 2047 विजन में आंध्र प्रदेश के योगदान को लेकर प्रधानमंत्री से मार्गदर्शन मांगा और राष्ट्रीय सुरक्षा तथा विकास में उनके नेतृत्व के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।
भाषा
शुभम अविनाश
अविनाश
अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.