scorecardresearch
सोमवार, 19 मई, 2025
होमदेशआंध्र प्रदेश: जगन रेड्डी ने पात्र लाभार्थियों को भूमि के पूर्ण स्वामित्व अधिकार प्रदान किये

आंध्र प्रदेश: जगन रेड्डी ने पात्र लाभार्थियों को भूमि के पूर्ण स्वामित्व अधिकार प्रदान किये

Text Size:

नुजविड (आंध्र प्रदेश), 17 नवंबर (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने शुक्रवार को राज्य के एलुरु जिले के नुजविड में आवंटित भूमि, भूमि खरीद योजना (एलपीएस) के लाभार्थियों और अन्य को पूर्ण स्वामित्व अधिकार प्रदान किये।

इससे 20.24 लाख से अधिक पात्र गरीब लाभान्वित हुए, जिन्हें 35.4 लाख एकड़ से अधिक भूमि का मालिकाना हक प्राप्त हुआ।

रेड्डी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘दशकों से, जो किसान इन जमीनों पर खेती कर रहे हैं, उन्हें आज उन पर पूरा अधिकार मिलेगा।’’

कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री ने 15.2 लाख से अधिक किसानों को स्वामित्व दस्तावेज सौंपने की शुरुआत की।

रेड्डी ने कहा कि अब से 1.61 लाख किसानों को 1.5 लाख एकड़ गांव की जमीन पर ‘फ्रीहोल्ड’ अधिकार मिलेगा, जिसे निषिद्ध खंड के तहत रखा गया था।

इसके अलावा, मुख्यमंत्री रेड्डी ने 42,307 पात्र गरीबों को 46,463 एकड़ आवंटित भूमि नए सिरे से वितरित की। उन्होंने 17,768 पात्र लोगों को पट्टे के दस्तावेज भी सौंपे और उन्हें नदी के किनारे की 9,064 एकड़ भूमि आवंटित की।

इसी तरह, रेड्डी ने राज्य भर के 1,563 गांवों में दलित कब्रिस्तान के रूप में 951 एकड़ जमीन आवंटित की।

इसी तरह, रेड्डी ने 22,346 पात्र किसानों को 22,837 एकड़ जमीन पर फ्रीहोल्ड ‘अधिकार’ दिए, जिन्होंने इसे एलपीएस के तहत एससी कॉर्पोरेशन से प्राप्त ऋण के माध्यम से खरीदा था। उन्होंने उन ऋणों को भी माफ कर दिया।

भाषा अमित दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments