scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशआंध्र प्रदेश के आईटी और इंडस्ट्री मिनिस्टर एम. गौतम रेड्डी का दिल का दौरा पड़ने से निधन, CM जगन ने जताया शोक

आंध्र प्रदेश के आईटी और इंडस्ट्री मिनिस्टर एम. गौतम रेड्डी का दिल का दौरा पड़ने से निधन, CM जगन ने जताया शोक

मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी, उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों, तेलुगु देशम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के अचान्नायडू, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महासचिव एस विष्णुवर्धन रेड्डी, पूर्व मंत्री अनम रामनारायण रेड्डी और कई अन्य ने गौतम रेड्डी के निधन पर शोक जताया है.

Text Size:

अमरावती : आंध्र प्रदेश के उद्योग एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री मेकापति गौतम रेड्डी का सोमवार को तड़के हैदराबाद में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उनके एक करीबी सहायक ने यह जानकारी दी.

 

गौतम रेड्डी दुबई में 10 दिन बिताने के बाद कुछ दिनों पहले हैदराबाद लौटे थे. आंध्र प्रदेश उद्योग विभाग ने राज्य में निवेश को बढ़ावा देने के लिए दुबई एक्स्पो में एक स्टॉल लगाया था.

गौतम रेड्डी पूर्व सांसद मेकापति राजमोहन रेड्डी के बेटे थे. वह अपने पैतृक जिले एसपीएस नेल्लोर में अत्माकुरु निर्वाचन क्षेत्र से 2014 में पहली बार आंध्र प्रदेश विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए. वह 2019 में फिर से चुनाव जीते और पहली वाईएसआर कांग्रेस सरकार में मंत्री बने.

मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी, उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों, तेलुगु देशम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के अचान्नायडू, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महासचिव एस विष्णुवर्धन रेड्डी, पूर्व मंत्री अनम रामनारायण रेड्डी और कई अन्य ने गौतम रेड्डी के निधन पर शोक जताया है.

वह नेल्लोर जिले के आत्मकुर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले आंध्र प्रदेश विधानसभा के सदस्य थे.

रेड्डी का जन्म 31 दिसंबर 1976 को नेल्लोर जिले के मर्रीपाडु मंडल के ब्राह्मणपल्ली गांव में मेकापति राजामोहन रेड्डी और मणिमंजरी के घर हुआ था. उन्होंने यूके में मैनचेस्टर विश्वविद्यालय से टेक्सटाइल में एमएससी किया.

उनके परिवार में उनकी पत्नी श्री कीर्ति, बेटी अनन्या रेड्डी और बेटा अर्जुन रेड्डी हैं. वह केएमसी उद्योगों के प्रबंध निदेशक भी थे.

अस्पताल द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि आज सुबह श्री गौतम रेड्डी 50/एम को आपात स्थिति में अपोलो अस्पताल, जुबली हिल्स लाया गया था. वह घर पर अचानक गिर गए थे. वह 07:45 बजे हमारे ईआर में पहुंचे और सांस नहीं ले पा रहे थे साथ ही अचेत थे.

अस्पताल प्रशासन ने कहा, ‘उन्हें आपातकालीन विभाग में तत्काल सीपीआर और कार्डियक लाइफ सपोर्ट मिला. आपातकालीन चिकित्सा टीम और कार्डियोलॉजिस्ट और क्रिटिकल केयर डॉक्टरों सहित विशेषज्ञों ने उनकी देखभाल की। सीपीआर 90 मिनट से अधिक समय तक किया गया. हमारे सर्वोत्तम प्रयासों के बावजूद, उन्हें बचाया नहीं किया जा सका.

बयान में कहा गया है कि आज सुबह 9:16 बजे उनकी मृत्यु की घोषणा की गई.

भाषा के इनपुट के साथ

share & View comments