अमरावती, पांच फरवरी (भाषा) आंध्र प्रदेश के राज्यपाल एस अब्दुल नजीर ने सोमवार को यहां विधानसभा और विधान परिषद के बजट सत्र में अपने संबोधन के दौरान राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाईं।
नजीर ने कहा, ”वर्तमान बजट सत्र 2024-25 के इस महत्वपूर्ण अवसर पर मौजूदा विधानसभा के संयुक्त सत्र को संबोधित करना मेरे लिए वास्तव में सम्मान की बात है।”
आंध्र प्रदेश की 15वीं विधानसभा का यह 12वां और विधान परिषद का 44वां सत्र है, जहां वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अंतरिम बजट पेश किए जाने की उम्मीद है।
राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) सरकार की गरीबी कम करने जैसी उपलब्धियों को गिनाया और कहा कि राज्य के सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) में कृषि व संबद्ध सेवाओं का योगदान राष्ट्रीय स्तर पर 18 प्रतिशत की तुलना में बढ़कर 36 प्रतिशत हो गया। भाषा जितेंद्र सिम्मी
सिम्मी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.