scorecardresearch
Tuesday, 2 September, 2025
होमदेशआंध्र प्रदेश के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, जगन रेड्डी ने गणेश चतुर्थी पर शुभकामनाएं दीं

आंध्र प्रदेश के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, जगन रेड्डी ने गणेश चतुर्थी पर शुभकामनाएं दीं

Text Size:

अमरावती, 27 अगस्त (भाषा) आंध्र प्रदेश के राज्यपाल एस अब्दुल नजीर, मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू, युवजन श्रमिक रैतु कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) प्रमुख जगन मोहन रेड्डी ने बुधवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री नायडू ने तेलुगु लोगों को शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की कि भगवान गणपति परिवारों को सफलता का आशीर्वाद देंगे, उनके मार्ग की बाधाओं को दूर करेंगे और उनके जीवन में शांति लाएंगे।

नायडू ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘सभी तेलुगु लोगों को विनायक चविथी की हार्दिक शुभकामनाएं। मैं प्रार्थना करता हूं कि भगवान गणपति आपको आशीर्वाद दें ताकि आपके परिवार की प्रगति और आपके लक्ष्यों में कोई बाधा न आए।’

राज्यपाल एस अब्दुल नजीर ने भी शुभकामनाएं देते हुए गणेश चतुर्थी को एक महत्वपूर्ण त्योहार बताया जिसे पूरे आंध्र प्रदेश में उत्साह, भक्ति और मेलजोल के साथ मनाया जाता है।

नजीर ने मंगलवार को राजभवन द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘यह त्योहार भगवान विघ्नेश्वर से बाधाओं को दूर करने और समृद्धि प्रदान करने की प्रार्थना का प्रतीक है। मैं प्रार्थना करता हूं कि वह शांति, समृद्धि और सद्भाव के लिए आशीर्वाद प्रदान करें।’

नायडू ने मंगलवार को सचिवालय में पर्यावरण अनुकूल गणेश चतुर्थी मनाने की अपील करते हुए एक पोस्टर का अनावरण किया तथा मिट्टी की मूर्तियों को बढ़ावा देने के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के राज्यव्यापी जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत की।

मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं से ‘प्लास्टर ऑफ पेरिस’ (पीओपी) की मूर्तियों से बचने का आग्रह किया तथा इस बात पर जोर दिया कि मिट्टी से बनाए जाने वाले गणपति का विसर्जन पर्यावरण के अनुकूल है।

इसी तरह, वाईएसआरसीपी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने भी शुभकामनाएं दीं और राज्य के लोगों के जीवन में बाधाएं दूर होने और सफलता की प्रार्थना की।

जगन मोहन रेड्डी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘मैं पूरे दिल से प्रार्थना करता हूं कि भगवान विघ्नेश्वर सभी बाधाओं को दूर करें और सभी के जीवन में सफलता प्रदान करें। मैं राज्य के सभी लोगों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं देता हूं।’

इस बीच, धार्मिक मामलों के मंत्री अनम रामनारायण रेड्डी ने बुधवार को राज्य सरकार की ओर से कनिपकम वरसिद्धि विनायक को रेशमी वस्त्र भेंट किए।

आंध्र प्रदेश में लोग रंग-बिरंगी मूर्तियां स्थापित करके, विशेष पूजा-अर्चना करके, भजन गाकर और भगवान गणेश को मिठाई चढ़ाकर भक्तिभाव से गणेश चतुर्थी मना रहे हैं।

भाषा सुमित गोला

गोला

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments